
‘धुरंधर’ की सफलता पर आर माधवन का बयान
R Madhavan Statement: आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म ने कम समय में ही रिकॉर्डतोड़ कमाई करते हुए दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीत लिया है। हालांकि फिल्म में कई दिग्गज कलाकार मौजूद हैं, लेकिन रिलीज के बाद सबसे ज्यादा चर्चा अक्षय खन्ना के दमदार अभिनय की हो रही है। इसी बीच फिल्म में अहम लेकिन सीमित भूमिका निभाने वाले एक्टर आर माधवन ने अक्षय खन्ना और निर्देशक आदित्य धर की खुलकर तारीफ की है।
हाल ही में आर माधवन ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार मीम शेयर किया था, जिसमें यह दर्शाया गया था कि फिल्म की सारी लाइमलाइट अक्षय खन्ना के किरदार को मिल रही है। इसके बाद जब एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि अक्षय खन्ना उन्हें पीछे छोड़ रहे हैं, तो माधवन ने बेहद विनम्र जवाब दिया। उन्होंने कहा कि बिलकुल नहीं। मैं अक्षय के लिए दिल से खुश हूं। उन्हें जितनी तारीफ मिल रही है, वे उसके पूरी तरह हकदार हैं। वह बेहद टैलेंटेड और उतने ही विनम्र इंसान हैं।
माधवन ने आगे अक्षय खन्ना के स्वभाव और सोच की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि अक्षय सफलता और असफलता को एक ही नजर से देखते हैं। वह अपने नए घर में बैठकर उस शांति का आनंद ले रहे हैं, जो उन्हें हमेशा पसंद रही है। मुझे लगता था कि मैं पब्लिक अटेंशन से दूर रहता हूं, लेकिन अक्षय तो बिल्कुल अलग ही लेवल पर हैं। उन्हें किसी तरह की चर्चा या शोर से कोई फर्क नहीं पड़ता।
फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर माधवन ने यह भी साफ किया कि उनके लिए इस जासूसी थ्रिलर का हिस्सा बनना ही अपने आप में एक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि धुरंधर का हिस्सा होना मेरे लिए बहुत है। फिल्म इतिहास रच रही है और मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा हूं। अक्षय खन्ना और आदित्य धर दोनों ही इस सफलता का कोई दिखावा नहीं करना चाहते।
ये भी पढ़ें- अंकिता लोखंडे ने दोस्तों के लिए जताया आभार, बोलीं- सच्ची दोस्ती भगवान का तोहफा है
गौरतलब है कि ‘धुरंधर’ को आदित्य धर ने लिखा, डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना और आर माधवन के अलावा अर्जुन रामपाल, संजय दत्त, सारा अर्जुन और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं। दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया के चलते फिल्म ने 16 दिनों में ही करीब 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और इसकी सफलता का सिलसिला लगातार जारी है।






