
पिता धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सनी देओल (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Dharmendra Last Movie: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म उनके फैंस के लिए खास इसलिए भी है क्योंकि यह धर्मेंद्र की अंतिम फिल्म साबित होगी। अक्टूबर में फिल्म का पहला ट्रेलर सामने आया था और अब मेकर्स ने इसका फाइनल ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर रिलीज करते हुए सनी देओल इमोशनल हो गए और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में पिता के प्रति अपना प्यार और सम्मान जताया।
सनी देओल ने लिखा, “लव यू पापा। सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र अवार्डी की सच्ची कहानी देखें, एक हीरो जो सिर्फ 21 साल का था और हमेशा के लिए अमर हो गया। सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल। ‘इक्कीस’ 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में।”
फिल्म का 2 मिनट 11 सेकंड का ट्रेलर जयदीप अहलावत के वॉयसओवर के साथ शुरू होता है, जिसमें कहा जाता है, “मुझे आज भी उस धुएं और बारूद की गंध याद है। हम इतिहास बदलने वाले थे, लेकिन उस एक लड़के ने हमारी किस्मत बदल दी।” ट्रेलर में युद्ध के दृश्य, गोलियों और धमाकों की आवाजें दर्शकों को रोमांचित कर रही हैं। अगस्त्य नंदा, सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के रोल में आर्मी यूनिफॉर्म में बेहद प्रभावशाली नजर आ रहे हैं। धर्मेंद्र फिल्म के अंत में दिखाई देते हैं, जो अपने बेटे के गौरव और दुख को भावपूर्ण अंदाज में दर्शाते हैं।
फिल्म श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित है और मैडॉक फिल्म्स के तहत दिनेश विजान द्वारा निर्मित की गई है। यह कहानी भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की प्रेरक सच्ची कहानी पर आधारित है, जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध में असाधारण साहस का परिचय दिया।
‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र अरुण खेत्रपाल के पिता का रोल निभा रहे हैं, वहीं जयदीप अहलावत एक आर्मी ऑफिसर के किरदार में हैं। सिमर भाटिया फिल्म में अरुण की प्रेमिका के रोल में नजर आएंगी। ट्रेलर में अन्य कलाकार जैसे जयदीप अहलावत, समीर भाटिया और सिकंदर खेर भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- ‘धुरंधर’ देख कंगना रनौत हुईं इंप्रेस, बोलीं- यह फिल्म नहीं मास्टरपीस है, आदित्य धर की जमकर की तारीफ
फिल्म का पहला सॉन्ग दिसंबर 2025 में रिलीज हो चुका है। यह रोमांटिक ट्रैक अरिजीत सिंह की आवाज़ में है, जिसमें अमिताभ भट्टाचार्य के बोल और व्हाइट नॉइज़ कलेक्टिव्स का कंपोज़िशन शामिल है। अगस्त्य नंदा और सिमर भाटिया की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री इस गाने में दर्शकों का ध्यान खींच रही है।
गौरतलब है कि धर्मेंद्र का 24 नवंबर 2025 को निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे और उम्र से जुड़ी बीमारियों से जूझ रहे थे। धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार उनके परिवार द्वारा चुपचाप किया गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया में चर्चा हुई।






