
धुरंधर देख कंगना रनौत हुईं इंप्रेस, बोलीं- यह फिल्म नहीं मास्टरपीस है
Kangana Ranaut Reaction Dhurandhar: बॉक्स ऑफिस पर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ का जलवा लगातार कायम है। रिलीज के 15 दिन बाद भी फिल्म की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 503 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है। दमदार कहानी, शानदार निर्देशन और मजबूत स्टारकास्ट की बदौलत ‘धुरंधर’ इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई है।
फिल्म की इस जबरदस्त सफलता के बीच अब अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने भी ‘धुरंधर’ देखी है। फिल्म देखने के बाद कंगना खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पाईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर निर्देशक आदित्य धर की जमकर सराहना की। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म को ‘मास्टरपीस’ बताया है।
कंगना रनौत ने पोस्ट में लिखा कि मैंने ‘धुरंधर’ देखी और फिल्म को देखते हुए बहुत मजा आया। लेकिन ये कोई साधारण फिल्म नहीं है, बल्कि एक मास्टरपीस है। ऐसे फिल्ममेकर्स को ढेर सारा सम्मान। उन्होंने आगे लिखा कि फिल्म देखकर सच में मजा आ गया। पूरी टीम को ढेर सारी बधाइयां, लेकिन असली धुरंधर तो आदित्य धर हैं। कंगना के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फिल्म और इसके निर्देशक की चर्चा और तेज हो गई है।
गौरतलब है कि आदित्य धर देशभक्ति और गंभीर विषयों पर बनी फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं। उन्होंने बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत सुपरहिट फिल्म ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ से की थी, जिसने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़े, बल्कि विक्की कौशल के करियर को भी नई ऊंचाई दी। इसके बाद आदित्य धर ने ‘आर्टिकल 370’ और ‘बारामूला’ जैसी फिल्मों पर भी काम किया। वहीं, उनका ड्रीम प्रोजेक्ट ‘द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा’ अब तक ठंडे बस्ते में है, जिसकी अनाउंसमेंट 2021 में हुई थी, लेकिन भारी बजट के चलते फिल्म पर काम शुरू नहीं हो पाया।
अगर ‘धुरंधर’ की बात करें तो इसे बनाना भी आसान नहीं था। करीब 2 साल की गहन रिसर्च और लगभग 280 करोड़ रुपये के बजट के साथ इस फिल्म को तैयार किया गया। आदित्य धर ने धुरंधर की कास्टिंग पर भी खास ध्यान दिया, जिसके चलते सभी कलाकार अपने-अपने किरदारों में पूरी तरह फिट नजर आए। मजबूत कहानी, दमदार अभिनय और शानदार निर्देशन के चलते ‘धुरंधर’ आज दर्शकों के दिलों पर राज कर रही है और आने वाले दिनों में इसके और भी बड़े रिकॉर्ड बनाने की उम्मीद जताई जा रही है।






