
भारत से नफ़रत, भारतीय गाने से प्यार? बिलावल भुट्टो की इवेंट एंट्री पर 'Fa9la' बजने पर भड़के यूज़र्स
Bilawal Bhutto Dhurandhar Song: पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) के प्रमुख और पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। पाकिस्तान के एक राजनीतिक इवेंट में उनकी एंट्री के दौरान बॉलीवुड फ़िल्म ‘धुरंधर’ का सुपरहिट गाना ‘Fa9la’ (फसला) बजने लगा, जिसके बाद सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है और इसे ‘दोगलापन’ बताया है।
‘Fa9la’ गाना इन दिनों ग्लोबल स्तर पर वायरल है। इसे बहरीन के रैपर फ़्लिपराची ने गाया है और यह अरबी हिप-हॉप तथा भारतीय तबला का मिश्रण है।
यह घटना पाकिस्तान में एक सार्वजनिक या पार्टी इवेंट के दौरान हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ सुना जा सकता है कि बिलावल भुट्टो के मंच पर आते ही ‘धुरंधर’ फ़िल्म की धुन बज रही है, जो कि भारत में बनी एक हिंदी फ़िल्म का हिस्सा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद, भारतीय और पाकिस्तानी दोनों यूज़र्स ने पाकिस्तान में बॉलीवुड कंटेंट के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं, खासकर तब जब दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के चलते बॉलीवुड फिल्मों और कंटेंट पर अक्सर प्रतिबंध और विवाद होता रहता है।
यहां देखें वीडियो
Irony on display in Pakistan | While some politicians move to file FIRs over Dhurandhar, the film’s hit song plays loudly during Bilawal Bhutto’s welcome.#Pakistan #Dhurandhar pic.twitter.com/DGqZ6sQcQk — Organiser Weekly (@eOrganiser) December 18, 2025
ये भी पढ़ें- YRKKH: सगाई की नकली अंगूठी का सच सामने आते ही दादी सा को आया हार्ट अटैक, अभिरा ने उठाया बड़ा कदम
सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस घटना को लेकर अपनी नाराज़गी और कटाक्ष व्यक्त किए हैं:
राजनीतिक दोगलापन: एक यूज़र ने कमेंट किया, “भारतीय कंटेंट पर प्रतिबंध लगाने की बातें सिर्फ़ लोगों को दिखाने के लिए हैं, देखिए उनकी एंट्री पर कौन सा गाना बज रहा है। यही असली दोगलापन है।”
‘धुरंधर’ का खौफ: एक अन्य यूज़र ने मज़ाकिया लहजे में कहा, “लगता है ‘धुरंधर’ का गाना इतना बड़ा हिट है कि इसे रोकना अब किसी के बस में नहीं। बिलावल साहब भी ख़ुद को रोक नहीं पाए।”
अरबी या इंडियन: कुछ यूज़र्स ने इस तथ्य पर भी ध्यान दिलाया कि भले ही गाने के बोल अरबी में हैं, लेकिन यह गाना एक भारतीय ब्लॉकबस्टर फ़िल्म के लिए बना है और इसे भारतीय संदर्भ में इस्तेमाल किया जा रहा है।
बिलावल भुट्टो या पाकिस्तान पीपल्स पार्टी की ओर से इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, यह घटना दर्शाती है कि ‘धुरंधर’ का गाना ‘Fa9la’ राजनीतिक और सांस्कृतिक सीमाओं को पार कर चुका है।






