
ये रिश्ता क्या कहलाता है: दादी सा ने अरमान-अभिरा से लिया आखिरी वादा, कहा- बंटवारे के बजाय सब शादी के बहाने साथ रहो
YRKKH Upcoming Twist: टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा चल रहा है। अभिरा और अरमान को विद्या और माधव से पता चलता है कि अबीर-कियारा की सगाई में इस्तेमाल हुई अंगूठी नकली है। सगाई ख़त्म होते ही, कावेरी पोद्दार (दादी सा) को भी असली रिंग के बारे में पता चलता है।
यह सच सामने आते ही पोद्दार हाउस में बवाल मच जाता है और इसी दौरान कावेरी की तबियत खराब हो जाती है। दादी सा को माइनर हार्ट अटैक आने से पूरे परिवार में सदमा छा जाता है।
कावेरी पोद्दार जैसे ही नकली रिंग का सच जानती हैं, घर में बहस शुरू हो जाती है और इसी बीच विद्या सबके सामने खुलासा कर देती है कि असली रिंग कृष ने चुराई है। बहसबाज़ी के बीच कावेरी पोद्दार की तबियत बिगड़ जाती है और उन्हें माइनर हार्ट अटैक आता है। इस घटना से अभिरा बेहद दुखी होती है और सबको खूब खरी-खोटी सुनाती है।
हालाँकि, माधव एक चाल चलता है और पुलिस को घर बुला लेता है।
कृष बचा: पुलिस उस शख्स को लेकर आती है जिसने रिंग ज्वैलर को बेची थी, लेकिन वह शख्स कृष को पहचानने से इनकार कर देता है और इस तरह कृष बच जाता है।
घर वापसी: इसके बाद अरमान, कृष से माफ़ी मांगता है और घर के सभी लोग कावेरी को पोद्दार हाउस वापस लाते हैं।
ये भी पढ़ें- KSBKBT 2: मिहिर-नॉयना की जबरदस्ती शादी, शांति निकेतन में डेरा डालना पड़ा भारी
कावेरी घर आते ही अरमान से ज़रूरी बात करती है। ख़राब तबियत में भी वह घरवालों को बंटवारे को लेकर ताने देती है और अबीर-कियारा की शादी टालने नहीं देती। वह अरमान को शादी की तैयारी करने का आदेश देती है।
साथ रहने की इच्छा: कावेरी पोद्दार अपनी आखिरी इच्छा बताते हुए कहती हैं कि वह चाहती हैं कि शादी के बहाने ही घर के लोग साथ रहें। वह अपने आखिरी दिनों में सबको साथ देखना चाहती हैं।
अभिरा से वादा: कावेरी, अभिरा से भी वादा लेती है कि वह सबको साथ रखेगी। अभिरा अपनी क्यूट दादी सा से यह वादा कर देती है। इस मौके पर सभी लोग इमोशनल होते हैं।
इमोशनल मोमेंट के बाद, अभिरा और अरमान कमरे में अंगूठी के मुद्दे पर बात करते हैं। अभिरा कहती है कि वे अब इस मुद्दे को छोड़कर सिर्फ़ अबीर और कियारा की शादी पर फोकस करेंगे। अरमान इस मौके पर अभिरा का मूड ठीक करने की कोशिश करता है, लेकिन वह ऐसा कर नहीं पाता है। अब अभिरा और अरमान मिलकर दादी सा की आखिरी इच्छा पूरी करने में जुट जाएंगे।






