बिग बॉस 19 में रवि गुप्ता का रोस्ट अटैक: सलमान खान भी नहीं रोक पाए हंसी, घर का माहौल बदला
Ravi Gupta Roast Contestants: रियलिटी टीवी की दुनिया में अपने ड्रामे और मनोरंजन के लिए मशहूर ‘बिग बॉस 19’ इस बार भी दर्शकों को बांधे हुए है। कंटेस्टेंट्स के बीच नोक-झोंक और टास्क के बीच अब एक नए मेहमान की एंट्री ने घर के माहौल को पूरी तरह से बदलकर रख दिया है। मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन रवि गुप्ता ने ‘बिग बॉस’ के घर में धमाकेदार एंट्री की और अपनी हाजिर जवाबी तथा मजेदार कॉमेडी से घरवालों को जमकर रोस्ट किया।
रवि गुप्ता की एंट्री का प्रोमो जियो हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर जारी किया, जिसने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। रवि ने आते ही कंटेस्टेंट्स का जमकर मजाक उड़ाना शुरू कर दिया, जिसे देखकर शो के होस्ट सलमान खान भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए।
प्रोमो में सलमान खान रवि गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत करते हैं और उनसे पूछते हैं कि उन्हें घरवाले कैसे लगे। इस पर रवि ने अपनी शरारती अंदाज़ में जवाब देते हुए रियल घरवालों के नाम लेने के बजाय, सलमान के भाई सोहेल, अरबाज और उनके बॉडीगार्ड शेरा का नाम लिया। इस मजेदार जवाब पर सलमान खान अपनी हंसी रोक नहीं पाए और उनके चेहरे पर बड़ी मुस्कान आ गई। यह पल वीकेंड के वार पर मनोरंजन का मुख्य केंद्र बनने वाला है।
Weekend ka Vaar par Ravi Gupta ke saath ghar mein aaya too much fun aur dher saara hungaama! 😆✨ Dekhiye #BiggBoss19, Mon-Sun raat 9 baje @JioHotstar aur 10:30 baje #Colors par.#Vaseline #AppyFizz @danubeprop @CitroenIndia @vzyindia {BB, Bigg Boss, BB19, Bigg Boss 19}… pic.twitter.com/rfMt6blsKh — ColorsTV (@ColorsTV) October 12, 2025
ये भी पढ़ें- स्मृति ईरानी के सामने सलमान खान को पड़ी थी डांट, चुपचाप सुनते रहे फटकार
सलमान खान से मिलने के बाद रवि गुप्ता ने धीरे-धीरे घर के सदस्यों से भी मजाक करना शुरू कर दिया। उन्होंने अमाल मलिक को रोस्ट करते हुए कहा, “अमाल भाई, जो दिन में इतना सुरीला है, रात में इतना भयानक खर्राटा कैसे ले सकता है?” इसके अलावा, उन्होंने कंटेस्टेंट प्रणित को भी नहीं बख्शा। रवि ने प्रणित के बारे में खुलासा करते हुए कहा, “प्रणित, शेरा भाई का नंबर मांग रहा था। शेरा भाई ने पता है क्या बोला? जब बिग बॉस यह वाला खत्म हो जाएगा, सब लोग घर चले जाएंगे, तो तुम रहोगे अकेले, और सलमान भाई अलग से तुमसे मिलने के लिए आएंगे।” रवि के इन तीखे रोस्ट से घरवाले भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
जहाँ एक तरफ घर में रवि गुप्ता की कॉमेडी का तड़का लगा है, वहीं दूसरी तरफ इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट्स पर घर से बेघर होने का खतरा मंडरा रहा है। बिग बॉस से जुड़े सोशल मीडिया पेजों के मुताबिक, मृदुल तिवारी, मालती चाहर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए हैं। नॉमिनेशन की गंभीरता के बीच, रवि गुप्ता की एंट्री ने न केवल कंटेस्टेंट्स के तनाव को कम किया है, बल्कि दर्शकों को भी वीकेंड के वार पर भरपूर मनोरंजन की गारंटी दी है।