Photo : Instagram
मुंबई: गुड्डी मारुति बॉलीवुड की पहली ऐसी ऐक्ट्रेस हैं जिन्होंने कॉमेडी को पुरुष कलाकारों की कैद से बाहर निकालकर उसे एक नया आयाम दिया। एक्टिंग के मैदान में जगह बनाने को इच्छुक एक्ट्रेस के लिए मोटापा किसी अभिशाप से कम नहीं था, लेकिन गुड्डी मारुति ने अपनी इस कमजोरी को ताकत बना लिया और बॉलीवुड में करीब 100 फिल्मों की एक सफल पारी खेली। गुड्डी मारुति के जन्मदिन के मौके पर आइये आपको बताते हैं उनके बारे में कुछ खास बातें….
गुड्डी मारुति का जन्म 4 अप्रैल, 1961 को मुंबई में हुआ था। उनका असली नाम ताहिरा परब है। मगर लोग उन्हें प्यार से गुड्डी कहा करते थे। कहा जाता है कि बॉलिवुड के मशहूर फिल्ममेकर मनमोहन देसाई ने उन्हें गुड्डी मारुति स्क्रीन नेम दिया था। इसी नाम से वह बॉलीवुड में लोकप्रिय हो गईं। बता दें कि गुड्डी के पिता मारुति राव परब एक्टर और डायरेक्टर थे।
कॉमेडियन के बीच बनाई खास पहचान
जगदीप, असरानी, कादर खान और जॉनी लीवर जैसे मझे हुए कॉमेडियंस के बीच किसी नए कलाकार को मौक़ा मिल पाना काफी मुश्किल भरा काम था। लेकिन अपनी जबरदस्त कॉमिक टाइमिंग के जरिये गुड्डी मारुति ना केवल कॉमेडियन की इस भीड़ को भेदने में कामयाब रही बल्कि अपनी एक खास पहचान बनाने में भी सफल रही।
मोटापा बना यूएसपी
गुड्डी मारुति ने महज 10 साल की उम्र में बतौर बाल कलाकार अपना करियर शुरू किया था। दरअसल पिता के निधन के बाद उन्होंने परिवार को संभालने के लिए एक्टिंग जारी रखी। मोटापे के चलते गुड्डी मारुति को लीड रोल तो नहीं मिले, लेकिन अपनी कद-काठी के चलते उन्हें कॉमेडी रोल खूब ऑफर होने लगे। गुड्डी ने अपने मोटापे को अपनी यूएसपी बना ली और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने लगी।
छोटे परदे का किया रुख
गुड्डी मारुति ने अपने करियर में करीब 100 फिल्मों में काम किया। उन्होंने ‘आग और शोला’, ‘नगीना’, ‘राजाजी’, ‘दूल्हे राजा’, ‘बीवी नंबर 1’ ‘शोला और शबनम’, ‘चमत्कार’, और ‘चोर मचाये शोर’ जैसी फिल्मों में दर्शकों को खूब हंसाया। बीच में पारिवारिक जरूरतों के कारण गुड्डी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया।
नौ साल बाद 2015 में फिल्म ‘हम सब उल्लू है’ से वापसी की लेकिन उनकी वापसी का वैसा स्वागत नहीं हुआ जैसी उन्हें उम्मीद थी। इसलिए गुड्डी ने टीवी इंडस्ट्री का रुख किया और ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’, ‘डोली अरमानों की’, ‘ये उन दिनों की बात है’ जैसे सीरियल्स में काम किया। फिलहाल गुड्डी का अभिनय सफर विराम लेता हुआ दिखाई दे रहा है।