नॉमिनेशन टास्क में हुई धक्का-मुक्की, अमाल मलिक और अभिषेक बजाज के झगड़े पर सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया
Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का हालिया एपिसोड जबरदस्त हंगामेदार रहा, जब संगीतकार अमाल मलिक (Amaal Mallik) और अभिनेता अभिषेक बजाज (Abhishek Bajaj) के बीच नॉमिनेशन टास्क के दौरान तीखी झड़प हुई। यह विवाद जल्द ही शारीरिक धक्का-मुक्की में बदल गया, जिसने पूरे घर का माहौल गरमा दिया और सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी। इस पूरे मामले पर अब टीवी जगत की दो बड़ी हस्तियों, ‘बिग बॉस 7’ की विजेता गौहर खान (Gauahar Khan) और एक्ट्रेस काम्या पंजाबी (Kamya Punjabi) ने अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
विवाद नॉमिनेशन टास्क के दौरान शुरू हुआ जब अमाल मलिक, अभिषेक बजाज को पानी पुरी खिला रहे थे। इसी दौरान अमाल ने तंज कसते हुए कहा, ‘घर का सारा गंद खाता है, ये भी खा ले।’ जब अमाल ने अभिषेक के चेहरे को छुआ, तो अभिषेक भड़क उठे और उन्होंने पूछा, ‘मुंह पर हाथ क्यों लगाया?’ बात इतनी बढ़ गई कि अभिषेक ने गुस्से में अमाल को धक्का दे दिया। बीच में आए कंटेस्टेंट बसीर अली ने अभिषेक को टोकते हुए कहा, ‘धक्का क्यों मार रहा है उसे? जाकर उधर बैठ, बेवकूफ।’ यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
अमाल और अभिषेक की इस हाथापाई पर गौहर खान ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट पर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। उन्होंने सवाल उठाया कि किसी भी स्थिति में किसी का चेहरा छूना या उसे शारीरिक रूप से उकसाना पूरी तरह से गलत है। गौहर ने पूछा, “अगर ये सब करने की इजाजत है, तो फिर लाइन कहां खींची जाएगी? क्या हर कोई एक-दूसरे पर हाथ उठाने लगे?” गौहर का यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गया और इसने फैंस को दो गुटों में बांट दिया, जहां कुछ लोग अमाल के व्यवहार को गलत बता रहे थे, तो कुछ अभिषेक की हिंसा पर सवाल उठा रहे थे।
How dare someone touch another persons face ???? Almost squeezing lips ??? What the hell is this . Provocation in touch is physicality . Isn’t that simple ???? Pull amaal up or let everyone loose like animals to hit each other . If this is allowed , where would u draw the line ??… — Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) October 13, 2025
ये भी पढ़ें- पागलखाने से भागा प्रार्थना का पहला पति, अंश के सामने खुलने वाला है काला सच
गौहर खान के बाद, काम्या पंजाबी ने भी इस झगड़े पर ट्वीट करते हुए अमाल मलिक के उकसावे वाले व्यवहार की आलोचना की। उन्होंने स्पष्ट रूप से लिखा, “जो अमाल ने किया वो बिल्कुल गलत था। इसकी जरूरत नहीं थी और ये बिल्कुल अनुचित था।” काम्या ने साथ ही बसीर अली के हस्तक्षेप पर भी सवाल उठाया और कहा, “बसीर भी उतना ही गलत था।” काम्या के बयान ने शो की मर्यादा को लेकर एक गंभीर सवाल खड़ा किया है।
Well What Amaal did was absolutely wrong.
It was not required n uncalled for…
And so was Baseer. #BiggBoss19 @ColorsTV — Kamya Shalabh Dang (@iamkamyapunjabi) October 13, 2025
इस झगड़े के बाद सोशल मीडिया पर दर्शकों की राय पूरी तरह से बँट गई है। कई फैंस का मानना है कि अमाल ने जानबूझकर अभिषेक को उकसाया, जबकि अन्य का तर्क है कि अभिषेक को किसी भी हाल में शारीरिक हिंसा का सहारा नहीं लेना चाहिए था, जो ‘बिग बॉस’ के नियमों का उल्लंघन है। यह घटना ‘बिग बॉस 19’ के इतिहास में एक और विवादित पल के रूप में दर्ज हो गई है।
विवादों के बीच, घर से बेघर होने के लिए इस बार कुल चार कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं: मृदुल तिवारी, मालती चाहर, गौरव खन्ना और नीलम गिरी। अब देखना यह होगा कि इस हफ्ते के आखिर में इनमें से कौन सा कंटेस्टेंट ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर होता है।