विवादों में गौहर खान के ससुर इस्माइल दरबार, बोले- बहू के काम से है उन्हें ऐतराज!
Ismail Darbar on Gauahar Khan: बॉलीवुड की मशहूर म्यूजिक कंपोजर और सिंगर इस्माइल दरबार अपनी बहू और एक्ट्रेस गौहर खान को लेकर दिए गए एक बयान के बाद सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गए हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस्माइल दरबार ने गौहर खान के कामकाज के तरीके पर एतराज जताया है, जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। गौहर खान ने इस्माइल दरबार के बेटे जैद दरबार से शादी की है और दोनों की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर है। हालांकि, ससुर के इस बयान ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।
एक इंटरव्यू में इस्माइल दरबार ने खुलकर कहा कि उन्हें गौहर खान के काम करने के तरीके से एतराज है और उन्हें यह पसंद नहीं है कि उनकी बहू को छोटी-छोटी चीजों पर काम करना पड़ता है। हालांकि, इस्माइल दरबार ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें गौहर से या उनके काम से कोई व्यक्तिगत दिक्कत नहीं है, बल्कि उन्हें एक ससुर के तौर पर यह अच्छा नहीं लगता कि उनकी बहू को इतनी मेहनत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि गौहर बड़ा काम करे। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस्माइल दरबार पर रूढ़िवादी सोच रखने का आरोप लगाते हुए उनकी आलोचना शुरू कर दी।
इस्माइल दरबार के इस बयान ने सोशल मीडिया यूजर्स को नाराज कर दिया है। कई यूजर्स ने उनकी सोच को पुराना और रूढ़िवादी बताया है। यूजर्स का कहना है कि काम छोटा हो या बड़ा, मेहनत तो मेहनत होती है, और एक सफल महिला को उसके काम के लिए रोकना या टोकना सही नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि गौहर खान एक मेहनती और सफल महिला हैं और उन्हें अपने ससुर से ऐसी अप्रूवल की जरूरत नहीं है।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा ने हिंदी में लिखा निक जोनस का नाम, हाथों में रचाई मेहंदी
गौहर खान एक अभिनेत्री, मॉडल और डांसर हैं और अपने करियर में वह लगातार काम करती रही हैं। उनके फैंस ने उनके प्रोफेशनल एथिक्स और मेहनत की सराहना की है। यूजर्स ने तर्क दिया कि किसी भी कलाकार के काम को ‘छोटा’ नहीं समझना चाहिए और इस्माइल दरबार का अपनी बहू की मेहनत पर सवाल उठाना बिल्कुल गलत है।
इस पूरे विवाद के बीच, गौहर खान के फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं। फैंस ने कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफ की है और कहा है कि उन्हें अपने काम पर गर्व होना चाहिए। वहीं, कई लोगों ने यह भी कहा कि इस्माइल दरबार को अपनी बहू को सपोर्ट करना चाहिए, न कि उनके काम के बारे में ऐसी टिप्पणियां करनी चाहिए। इस मामले पर अभी तक गौहर खान या जैद दरबार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।