बिग बॉस 19: मालती के 'पागल' कहने पर भड़के मृदुल तिवारी, बोले-'भूत बना दूंगा'
Bigg Boss 19: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का घर इस हफ्ते एक अखाड़े में तब्दील हो गया है। नीलम और नेहल की भिड़ंत के बाद, अब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर और मृदुल तिवारी के बीच हुई तीखी बहस दर्शकों के बीच चर्चा का केंद्र बन चुकी है। जियो हॉटस्टार ने शो का एक नया प्रोमो जारी किया है, जिसमें घरवाले एक-दूसरे पर तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए झगड़ते दिख रहे हैं। मालती, जो हाल ही में वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में दाखिल हुई हैं, उनकी एंट्री के बाद से ही घर का माहौल गरमा गया है।
प्रोमो में बिग बॉस घरवालों को कैप्टेंसी टास्क देते हैं, जिसके दौरान नेहल और नीलम आपस में भिड़ जाते हैं। इसके बाद फरहाना और मालती के बीच भी जबरदस्त झगड़ा देखने को मिलता है, जहां फरहाना पूछती है कि मालती ने उसे क्या बुलाया। मालती जवाब देती है कि फरहाना के पास कोई टैलेंट नहीं है और वह बकवास करती है। इसी गहमागहमी के बीच मृदुल और मालती की जुबानी जंग शुरू होती है, जो जल्द ही एक बड़ी लड़ाई का रूप ले लेती है।
कैप्टेंसी टास्क के दौरान मालती लगातार मृदुल तिवारी को ‘पागल’, ‘बेवकूफ’ और ‘चल हट, निकल यहां से’ जैसे शब्द कहती हैं, जिसके चलते मृदुल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। मृदुल उन्हें टोकते हुए कहते हैं कि मालती ने अभी तक किसी को फालतू शब्द नहीं बोले हैं। जब मालती उन्हें फिर से ‘पागल है?’ बोलती हैं, तो मृदुल का सब्र टूट जाता है।
Malti had prepared for everyone but Mridul came out of syllabus.
FOR:-
MALTI CHAHAR – Like
MRIDUL TIWARI – Retweet#BiggBoss19 #MridulTiwari #MaltiChahar pic.twitter.com/ur7PYYoy1r — BB Beats (@BiggBoss_Beats) October 9, 2025
ये भी पढ़ें- हमलावर से सैफ अली खान ने कैसे की परिवार की रक्षा? दास्तान सुनकर भावुक हुई काजोल
लगातार अपमानजनक शब्द सुनकर मृदुल भड़क जाते हैं और कहते हैं, ‘मैंने एक सेकेंड सोचा कि मैं इसे इतनी बुरी गाली दे दूंगा कि शर्म आ जाएगी इसे।’ लेकिन मालती ‘तेरा हो गया?’ कहकर उन्हें और उकसाती हैं। इसके जवाब में मृदुल आपा खो बैठते हैं और मालती से कहते हैं, ‘अरे ओ हट…भूत बना दूंगा एक मिनट में।’ मालती उन्हें फिर पागल कहती हैं, तो मृदुल जवाब देते हैं, ‘हां, पागल हूं मैं। तेरे जैसे 50 पागल बेक दूंगा एक मिनट में।’
मेकर्स ने इस प्रोमो के कैप्शन में लिखा है कि, ”लड़ाई का नया चैप्टर शुरू, मृदुल बनाम मालती की टक्कर बना सबका सेंटर ऑफ अट्रैक्शन।” इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अशनूर कौर, मृदुल तिवारी, जीशान क़ादरी, नीलम गिरी, प्रणीत मोरे और बसीर अली नॉमिनेट हुए हैं। अब इन सभी कंटेस्टेंट्स पर एविक्शन का खतरा मंडरा रहा है। यह शो कलर्स चैनल और जियो हॉटस्टार पर रोजाना प्रसारित होता है।