मुंबई: भूल भुलैया फिल्म में अक्षय कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन ‘भूल भुलैया 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ में अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन नजर आए। इसके बाद फैंस ने इस मामले में अपनी नाराजगी भी जाहिर की। वहीं अब यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या ‘भूल भुलैया 4’ में अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की वापसी हो सकती है। इस पर बातचीत करते हुए भूषण कुमार में महत्वपूर्ण बयान दिया है। जिससे यह संकेत मिल रहा है कि ‘भूल भुलैया 4’ में अक्षय कुमार की वापसी पर विचार मेकर्स की तरफ से भी किया जा रहा है।
‘भूल भुलैया 3’ फिल्म इस समय सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की भूमिका को काफी पसंद किया गया। लेकिन कुछ लोगों का यह मानना था कि इसमें अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी का कैमियो देखने को मिलेगा, हालांकि ऐसा हुआ नहीं, जिसकी वजह से कुछ लोग डिसएप्वॉइंटेड नजर आए। सोशल मीडिया पर लोग यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या ‘भूल भुलैया 4 में अक्षय कुमार की वापसी होगी।
ये भी पढ़ें- जान जोखिम में डालतें हैं खोजी पत्रकार, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर बोलीं राशि खन्ना…
हाल ही में एक इंटरव्यू में, ‘भूल भुलैया 3’ के निर्माता भूषण कुमार ने अक्षय कुमार और कार्तिक दोनों के साथ संभावित सहयोग का संकेत दिया। इंडिया टुडे से बात करते हुए, भूषण ने इस बात पर चर्चा की कि पुराने किरदारों को वापस लाने से फ्रैंचाइज़ी में क्या उत्साह पैदा हो सकता है। उन्होंने उल्लेख किया कि वे एक मजबूत कहानी का इंतजार कर रहे हैं जो परिचित कलाकारों के साथ अच्छी तरह से मेल खाती हो। उन्होंने कहा, “हम देखेंगे। यह सब कहानी पर निर्भर करता है। सभी को एक साथ लाना तभी समझ में आता है जब कोई ठोस कहानी हो।” उन्होंने पुष्टि की कि वे भाग 4 के लिए कहानी विकसित करते समय इस पर आगे चर्चा करेंगे।
कुछ समय पहले फिल्म डायरेक्टर अनीस बज्मी ने अपने इंटरव्यू में यह बताया था कि ‘भूल भुलैया 4’ में अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन दोनों को साथ में लाने का प्रयास किया जा सकता है। हालांकि उन्होंने इस बात का औपचारिक ऐलान नहीं किया था, बस उन्होंने यह बताया था कि ऐसा हो सकता है लेकिन यह तय है कि ‘भूल भुलैया 4’ बनने वाली है और मेकर्स अब उसकी कहानी को दमदार बनाने का प्रयास कर रहे हैं।