वैष्णो देवी में भूस्खलन (Image- Social Media)
Jammu Kashmir Landslides: जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में अब तक 35 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं, अब भी कई लोग लापता बताए जा रहे हैं तथा कई का अस्पताल में इलाज चल रहा है। जम्मू-कश्मीर के डिप्टी सीएम सुरेंद्र चौधरी ने कटरा में हुए हादसे के लिए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड को ज़िम्मेदार ठहराते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि जब मौसम खराब था, तब तीर्थयात्रा क्यों जारी रखी गई। माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ और जम्मू-कश्मीर के एलजी को इस बात का जवाब देना चाहिए।
उपमुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि ये बहुत बड़ी आपदा है। हम पीएम और गृह मंत्री से आपके लिए एक बहुत बड़े पैकेज की मांग करते हैं। क्योंकि इस वक्त यहां हालात बहुत खराब हैं। उन्होंने श्राइन बोर्ड को इस हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि यहां श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष एलजी साहब हैं और उन्हें पता होना चाहिए कि हाई अलर्ट क्या होता है। अगर उन्हें पता है कि अलर्ट क्या होता है, तो फिर तीर्थयात्रा क्यों नहीं रोकी गई। इसे क्यों जारी रखा गया। जो भी दोषी हो, चाहे वह एलजी ही क्यों न हों, उनके खिलाफ सख्त एक्शन लेना चाहिए।
सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वैष्णो देवी यात्रा हादसे पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में पहले भी ऐसा हादसा हो चुका है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जब बादल फटने और भारी बारिश का अलर्ट था, तब यात्रा को क्यों नहीं रोका गया? उन्होंने कहा कि माता वैष्णो देवी के भक्तों की मौत नहीं हुई है बल्कि उनको मारा गया। इसके पीछे एक आपराधिक साजिश है और इसकी जांच करनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- संभल में 45% हिंदू घटकर हुए 15 प्रतिशत! न्यायिक आयोग ने योगी को सौंपी 450 पन्नों की रिपोर्ट
बता दें कि माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर हुए हादसे को लेकर कटरा के लोग बेहद नाराज हैं। कटरा के लोगों ने कटरा के शाली मार्ग पार्क से लेकर मुख्य बस अड्डे तक विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का मानना है कि यह हादसा श्राइन बोर्ड की लापरवाही से हुआ है, आखिर इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया?