निक्की मर्डर केस में नया खुलासा (फोटो- सोशल मीडिया)
Nikki Murder Case: नोएडा में निक्की भाटी हत्याकांड की जांच के दौरान एक ऐसा हैरतअंगेज खुलासा हुआ है, जिसने मामले को एक अलग ही मोड़ दे दिया है। नोएडा पुलिस ने दावा किया है कि महिला ने डॉक्टरों को बताया था कि वह सिलेंडर फटने से जली है, जो अस्पताल के मेमो में भी दर्ज है।
पुलिस का यह बयान निक्की की बहन कंचन द्वारा उसके ससुराल वालों पर लगाए गए आरोपों के बिल्कुल उलट है। कंचन ने आरोप लगाया था कि निक्की को उसके पति विपिन ने सालों तक प्रताड़ित करने के बाद आग लगा दी थी। निक्की की मौत 21 अगस्त को हुई थी, जिसकी शादी दिसंबर 2016 में ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में विपिन से हुई थी।
एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में कई वीडियो और बयान सामने आने के बाद मामला पेचीदा होता जा रहा है। निक्की के घर के पास एक दुकान के सीसीटीवी फुटेज में घटना के वक्त उसका पति बाहर खड़ा दिखाई दे रहा है। वहीं, एक और वीडियो भी सामने आया है, जिसके बारे में माना जा रहा है कि उसे निक्की की बहन कंचन ने रिकॉर्ड किया है।
कंचन द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में एक महिला की आवाज़ सुनाई दे रही है जो पूछ रही है, ‘तुमने क्या किया?’ हालांकि, पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह आवाज कंचन की ही थी। दरअसल, कंचन की शादी विपिन के बड़े भाई से हुई है, जो उसी घर में रहता है।
कंचन ने विपिन की अन्य महिलाओं के साथ कथित बातचीत के स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं और सवाल उठाते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘यह बेहद शर्मनाक है कि सिर्फ एक सीसीटीवी फुटेज ने पूरे मामले को पलट दिया। जो लोग कह रहे हैं कि उसने विपिन को फंसाने के लिए ऐसा किया, उन्हें अपनी बात साबित करने के लिए पहले अपने हाथ जला लेने चाहिए।’
यह भी पढ़ें: निक्की हत्याकांड में सामने आया नया मोड़, दहेज के अलावा ये बात बनी हत्या का मुख्य कारण
वहीं, एक अन्य वीडियो में मारपीट के दौरान निक्की की सास उसे विपिन से अलग करती हुई दिखाई दे रही हैं और जब विपिन ने निक्की पर हाथ उठाया, तो उसने भी उसे थप्पड़ मारे। पुलिस ने इस मामले में पति विपिन, सास-ससुर दया व सतवीर और बड़े भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया है। सभी पर हत्या और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया गया है।