जॉली एलएलबी 3 को लेकर अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी पर टिकी फैंस की निगाहें
Akshay Kumar And Arshad Warsi: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की बहुचर्चित फिल्म जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में 19 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन करेगी यह आने वाले वक्त में पता चलेगा। लेकिन अरशद वारसी बनाम अक्षय कुमार की लड़ाई देखने के लिए फैंस उत्सुक बैठे हैं, यह कहा जा सकता है। दोनों ने इससे पहले कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। लेकिन यह पहला मौका है जब दोनों एक दूसरे से कोर्ट रूम में लड़ते हुए नजर आएंगे और यह काफी दिलचस्प होने वाला है। आइए उन फिल्मों पर नजर डालते हैं जिनमें अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक साथ नजर आए हैं।
जानी दुश्मन और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने के बाद अक्षय कुमार और अरशद वारसी एक बार फिर साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। लेकिन इस बार बेहद चर्चित फिल्म जॉली एलएलबी 3 में।
ये भी पढ़ें- सैयारा से बेहतर होगी यशवर्धन आहूजा की डेब्यू फिल्म, मां सुनीता आहूजा ने किया बड़ा दावा
अक्षय कुमार और अरशद वारसी, जो पहले कई फिल्मों में साथ नजर आए, अब लौटे हैं। लेकिन इस बार आमने-सामने, Jolly LLB 3 फिल्म में दोनों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। कोर्ट रूम में दोनों खुद को बेहतर साबित करने में लगे हुए हैं। दोनों में से बेहतर कौन साबित होगा ये आने वाले वक्त में ही पता चलेगा।
जानी दुश्मन में दोनों एक ही दोस्तों के ग्रुप का हिस्सा बने थे, वहीं बच्चन पांडे में उनका एक्शन-कॉमेडी अवतार देखने को मिला। इन फिल्मों ने बतौर सहकलाकार उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दिखाया था, लेकिन अब यह जोड़ी पूरी तरह अलग अंदाज में आमने-सामने होगी।
इस बार अक्षय कुमार फिर से जॉली मिश्रा की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि अरशद वारसी अपने असली जॉली, जगदीश त्यागी के किरदार में वापसी करेंगे। कोर्टरूम में दोनों का टकराव बुद्धि, व्यंग्य और जोरदार संवादों से भरा होगा, वहीं बीचों-बीच फंसेंगे जज त्रिपाठी यानी सौरभ शुक्ला।
हास्य और सामाजिक सच्चाइयों को बेहतरीन ढंग से जोड़ने वाली जॉली एलएलबी फ्रेंचाइजी पहले ही दर्शकों के बीच खास पहचान बना चुकी है। लेकिन पहली बार दोनों जॉली आमने-सामने होंगे, जिससे यह सीक्वल अब तक का सबसे बड़ा और दमदार अध्याय बनने जा रहा है। सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी जॉली एलएलबी 3 पुरानी यादों, तीखी पटकथा और दो दमदार कलाकारों के आमने-सामने आने का रोमांच समेटे हुए है, जो इसे साल की सबसे रोमांचक सिनेमाई भिड़ंत बना देता है।