
दूसरे बच्चे के जन्म से पहले भारती सिंह हुईं इमोशनल
Bharti Singh Second Child: कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया हाल ही में दूसरी बार माता-पिता बने हैं। इस खुशखबरी के साथ ही भारती ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में डिलीवरी से पहले और उसके दौरान के अपने अनुभवों को फैंस के साथ साझा किया, जो भावनात्मक होने के साथ-साथ डर और उम्मीद से भरा रहा। भारती ने बताया कि डिलीवरी से पहले वह काफी घबरा गई थीं और कई बार डर के मारे रो भी पड़ी थीं।
अपने व्लॉग की शुरुआत में भारती ने बताया कि एक सुबह अचानक उनका वॉटर बैग ब्रेक हो गया। यह सब इतनी तेजी से हुआ कि उन्हें समझ ही नहीं आया कि क्या करें। उन्होंने तुरंत अपने डॉक्टर को कॉल किया, जिन्होंने बिना देर किए अस्पताल आने की सलाह दी। भारती के मुताबिक, यह पल उनके लिए बेहद डरावना था क्योंकि अचानक आई इस स्थिति ने उन्हें मानसिक रूप से हिला दिया था। उन्होंने कहा कि उस वक्त उन्हें सिर्फ अपने बच्चे और उसकी सेहत की चिंता थी।
अस्पताल जाते वक्त भारती काफी इमोशनल नजर आईं। वह अपने साथ गणपति बप्पा की छोटी मूर्ति लेकर गईं और फैंस से दुआ करने की अपील की। लिफ्ट में अपनी घबराहट जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बहुत डर लग रहा है। इस दौरान परिवार के सदस्यों ने उन्हें संभाला और हिम्मत दी कि सब कुछ ठीक होगा। वहीं, पति हर्ष लिम्बाचिया भी उतने ही तनाव में दिखे।
उन्होंने बताया कि पिछली डिलीवरी के मुकाबले इस बार सब कुछ अचानक हुआ, इसलिए उन्हें संभलने का मौका ही नहीं मिला। भारती को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनके पहले बेटे गोला का भी जन्म हुआ था। वही डॉक्टर होने की वजह से भारती को थोड़ी राहत जरूर मिली, लेकिन फिर भी दिल की धड़कनें तेज थीं। डिलीवरी के दौरान हर्ष लिम्बाचिया लेबर रूम के बाहर बेचैनी से इंतजार करते नजर आए और बाद में उन्हें अंदर बुलाया गया।
डिलीवरी के बाद भारती सिंह को ऑपरेशन के कारण एनेस्थीसिया दिया गया था। जब होश आया तो उन्होंने सबसे पहले फैंस को धन्यवाद कहा और खुशी-खुशी बताया कि उन्हें दूसरे बेटे का आशीर्वाद मिला है। उन्होंने यह भी बताया कि बच्चे को जन्म के बाद कुछ समय के लिए निगरानी में रखा गया था, लेकिन अब सब ठीक है। भारती ने मुस्कुराते हुए कहा कि उनका बेटा बहुत क्यूट है और वह जल्द ही उससे मिलने के लिए बेहद उत्साहित हैं।






