
Bharti Singh And Harsh Limbachiyaa Second Child: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और उनके पति, राइटर-होस्ट हर्ष लिम्बाचिया के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है। टीवी इंडस्ट्री के सबसे चहेते कपल्स में से एक भारती और हर्ष दूसरी बार माता-पिता बन गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारती सिंह ने 19 दिसंबर की सुबह एक बेबी बॉय को जन्म दिया है। मां और बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ बताए जा रहे हैं।
हालांकि, अभी तक कपल की ओर से इस खुशखबरी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। भारती और हर्ष ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर भी बेहद खास अंदाज में फैंस के साथ शेयर की थी। इसके बाद से ही उनके चाहने वाले इस पल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसे ही दूसरी बार पेरेंट्स बनने की खबर सामने आई, सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्स की ओर से बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह जानकारी सबसे पहले टेली टॉक की रिपोर्ट के जरिए सामने आई है। हालांकि, कपल ने फिलहाल मीडिया या सोशल मीडिया पर किसी तरह की पुष्टि नहीं की है। बता दें कि भारती सिंह ने साल 2022 में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था, जिसे प्यार से सभी ‘गोला’ कहते हैं। गोला पहले से ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है और अब उसके छोटे भाई के आने से परिवार की खुशी दोगुनी हो गई है।
ये भी पढ़ें- प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस बने देसी जीजू, धुरंधर के गाने पर वायरल हुआ वीडियो
भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया टीवी के सबसे पसंदीदा कपल्स में शुमार हैं। दोनों की केमिस्ट्री और बॉन्डिंग को दर्शक खूब पसंद करते हैं। भारती ने कई बार इंटरव्यू में यह भी बताया है कि वह हमेशा से एक बेटी की चाह रखती थीं, लेकिन बेटे के आने से भी उनकी खुशी कम नहीं हुई है। काम के प्रति अपनी प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए भी भारती सिंह जानी जाती हैं। पहली प्रेग्नेंसी की तरह ही दूसरी बार भी वह आखिरी वक्त तक काम करती नजर आईं। हाल ही में वह ‘लाफ्टर शेफ’ के तीसरे सीजन के सेट पर भी सक्रिय थीं, जहां पूरी टीम ने उनके लिए खास अंदाज में बेबी शॉवर सरप्राइज प्लान किया था।






