
वरुण का डबल गेम बेनकाब, भारती को लगा तगड़ा झटका
Anupama Latest Episode: रुपाली गांगुली स्टारर पॉपुलर टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में इन दिनों जबरदस्त ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो की कहानी लगातार नए मोड़ ले रही है, जिससे दर्शकों की एक्साइटमेंट बनी हुई है। फैंस जहां एक तरफ अनुज की वापसी की उम्मीद लगाए बैठे हैं, वहीं मेकर्स नए-नए किरदारों के जरिए कहानी को और दिलचस्प बना रहे हैं। इन्हीं नए चेहरों में से एक है वरुण, जिसने आते ही अनुपमा और उसके परिवार की जिंदगी में उथल-पुथल मचा दी है।
अब तक आपने देखा कि वरुण ने बड़ी चालाकी से भारती को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया है। भारती की बीमारी के दौरान उसकी देखभाल कर, सहानुभूति दिखाकर और हर वक्त उसके साथ रहकर वरुण ने उसका भरोसा जीत लिया। भारती बार-बार वरुण की बाहों में बेहोश होती है, जिससे अनुपमा को भी यह लगने लगता है कि वरुण सच में भारती की परवाह करता है। यहीं से अनुपमा भारती और वरुण की शादी के सपने देखने लगती है।
लेकिन आने वाले एपिसोड्स में अनुपमा की कहानी एक खतरनाक मोड़ लेने वाली है। जल्द ही दर्शक देखेंगे कि भारती वरुण के प्यार में पूरी तरह पागल हो जाएगी और उसे लगेगा कि जिंदगी ने उसे दूसरी बार खुश रहने का मौका दिया है। वहीं दूसरी ओर रजनी अपनी साजिश को अंजाम देने में जुटी होगी। चॉल को तोड़ने के लिए रजनी धोखे से अनुपमा से कुछ जरूरी कागजों पर साइन करवा लेगी। इसके बाद चॉल के लोगों को नोटिस मिलेगा और पूरे इलाके में हड़कंप मच जाएगा।
धीरे-धीरे अनुपमा को समझ आने लगेगा कि रजनी ने सहेली बनकर उसका इस्तेमाल किया है। इसी बीच वरुण का असली चेहरा भी सामने आने वाला है। भारती को पता चलेगा कि वरुण उससे प्यार का नाटक सिर्फ इसलिए कर रहा था ताकि चॉल तोड़ने की साजिश को आसानी से अंजाम दिया जा सके। यह सच्चाई भारती को अंदर तक तोड़ देगी और एक बार फिर उसके शादी के सपने चकनाचूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- ‘कांतारा’ के दैव्य की नकल पर ऋषभ शेट्टी का रिएक्शन, बोले- मैं इससे इमोशनली जुड़ा हूं
वहीं अनुपमा इस मुश्किल घड़ी में चॉल के लोगों के साथ मजबूती से खड़ी नजर आएगी। दूसरी तरफ कोठारी परिवार में प्रार्थना के बेबी शॉवर की तैयारियां चल रही होंगी, जहां अनुपमा को जबरदस्ती बुलाया जाएगा। इसी पार्टी में अनुपमा का सामना वसुंधरा से होगा और उसे यह भी पता चलेगा कि चॉल तोड़ने का फैसला पराग के कहने पर लिया गया है। आने वाले एपिसोड्स में धोखे, इमोशन और बड़े खुलासों के साथ ‘अनुपमा’ का ड्रामा और भी तेज होने वाला है, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखेगा।






