
रजनी के एहसानों के जाल में फंसेगी अनुपमा
Anupama Latest Episode: स्टार प्लस का सुपरहिट सीरियल अनुपमा इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में धमाल मचाए हुए है। राजन शाही के इस शो में लगातार ऐसे ट्विस्ट आ रहे हैं, जो दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे हुए हैं। फैशन शो के सफल आयोजन के बाद अनुपमा को लगने लगता है कि अब उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक हो गया है, लेकिन आने वाले एपिसोड्स में उसकी खुशियों पर फिर से ग्रहण लगने वाला है।
अब तक आपने देखा कि रजनी जबरदस्ती वरुण को अनुपमा के पास लेकर आती है और उससे माफी मंगवाती है। अनुपमा बिना किसी शक के वरुण को माफ कर देती है, लेकिन रजनी का अगला कदम उसे खुद अपने जाल में फंसा लेता है। रजनी चाहती है कि वरुण अनुपमा के घर में ही रहने लगे। यह बात वरुण को बाहर से भले ही अजीब लगती है, लेकिन अंदर ही अंदर वह इस मौके को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने की तैयारी कर लेता है।
आने वाले एपिसोड्स में वरुण अनुपमा के घर में रहना शुरू कर देगा और यहीं से कहानी में बड़ा मोड़ आएगा। वरुण घर के हर काम, हर मीटिंग और हर प्लान की जानकारी रजनी तक पहुंचाने लगेगा। यानी वह ‘घर का भेदी’ बनकर अनुपमा की पूरी दुनिया हिलाने वाला है। इसी दौरान माही और प्रेम के बीच राही को लेकर भी जबरदस्त तनाव देखने को मिलेगा, जिससे घर का माहौल और बिगड़ जाएगा।
उधर रजनी अब अपनी अगली चाल चलने को तैयार है। वह अनुपमा को बार-बार याद दिलाएगी कि मुश्किल वक्त में उसने उसकी कितनी मदद की थी। रजनी अनुपमा से चॉल खाली करवाने और उसे गिराने में मदद मांगेगी। एहसानों के बोझ तले दबी अनुपमा कंफ्यूज हो जाएगी और सही-गलत का फैसला नहीं कर पाएगी। हालांकि राही और डांस राजन अनुपमा को समझाने की कोशिश करेंगे कि रजनी उसका इस्तेमाल कर रही है, लेकिन अनुपमा तब तक पूरी सच्चाई नहीं समझ पाएगी।
ये भी पढ़ें- कल्पना हो या सच्ची घटना, मेघना गुलजार की हर फिल्म छोड़ जाती है गहरी छाप
इसी बीच वह रजनी और वरुण की चोरी-छिपे बातें सुन लेगी। यहीं से अनुपमा को एहसास होगा कि उसकी मासूमियत का फायदा उठाया जा रहा है। रजनी की पोल खुलते ही अनुपमा का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा और दोनों सहेलियों के बीच एक नई जंग की शुरुआत होगी। आने वाले दिनों में अनुपमा में जबरदस्त ड्रामा और इमोशनल टकराव देखने को मिलने वाला है।






