
अनुपमा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Anupama Latest Episode: स्टार प्लस का सुपरहिट शो ‘अनुपमा’ इन दिनों दर्शकों की धड़कनें बढ़ाए हुए है। रुपाली गांगुली और राजन शाही की जोड़ी इस सीरियल को लगातार टीआरपी चार्ट पर टॉप पर बनाए हुए है। हर एपिसोड में इतने बड़े ट्विस्ट और ड्रामे हो रहे हैं कि फैंस टीवी से नजरें हटाने वाला नाम नहीं लेते।
बीते एपिसोड में देखा गया कि अनुपमा अपनी पूरी टीम के साथ रैंप पर उतरती है और शो का माहौल उत्साह से भर जाता है। दूसरी ओर राही, प्रेम को अपने एक खास दोस्त से मिलने की बात कहती है। घर लौटने के बाद पराग शांत दिखता है, लेकिन सहसा उसके मुंह से रजनी का नाम निकल जाता है, जिसे देखकर ख्याति का शक और भी बढ़ जाता है। वसुंधरा भी पराग की हरकतों को समझ नहीं पा रही और उसकी बेचैनी बढ़ती जा रही है।
लेकिन अब आने वाले एपिसोड में कहानी नया मोड़ लेगी, जो पूरे सीरियल की दिशा बदल सकता है। सबसे बड़ा झटका तब लगेगा जब रजनी अनुपमा की चॉल को गिराने का आदेश जारी करेगी। इसके बाद चॉल के सभी लोगों को नोटिस मिलेगा और वे मदद के लिए सीधे अनुपमा के पास पहुंचेंगे।
दूसरी तरफ पराग और रजनी की फिर मुलाकात होगी, जिससे रहस्य और गहराएगा। उधर गौतम भी पराग का पीछा करते हुए मुंबई आ पहुंचेगा और गलती से अनुपमा की चॉल में पहुंच जाएगा। यहां वह सभी को चॉल खाली करने का आदेश देगा, जिसके बाद उसकी मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
अनुपमा और चॉल की औरतें मिलकर गौतम के खिलाफ मोर्चा खोलेंगी और उसे बुरी तरह घेर लेंगी। वहीं प्रेम अपने घर लौटता है, लेकिन उसकी वजह से राही और वसुंधरा के बीच टकराव बढ़ जाता है। इस बार पराग का गुस्सा भी फूटने वाला है और वह राही व प्रेम दोनों पर निशाना साध देगा।
ये भी पढ़ें- रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने चौथे दिन हिलाया बॉक्स ऑफिस, सलमान की ‘सिकंदर’ को पछाड़ किया इतना कलेक्शन
सबसे बड़ा झटका तब लगेगा जब एक घटनाक्रम में अनुपमा खुद को मुसीबत में डाल देगी। राही को बचाने की कोशिश में अनुपमा घायल हो जाएगी, जिससे पूरा परिवार और चॉलवासी परेशान हो जाएंगे। फिलहाल आने वाला ट्रैक हाई-वोल्टेज ड्रामा, इमोशंस, गुस्सा और बड़े ट्विस्ट से भरा होगा।






