आम्रपाली दुबे (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: भोजपुरी सिनेमा की ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शामिल आम्रपाली दुबे आज इंडस्ट्री की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली हीरोइनों में से एक हैं। उनकी एक्टिंग, डांस और स्क्रीन प्रेजेंस ने उन्हें लाखों दिलों की धड़कन बना दिया है। लेकिन आज से ठीक 11 साल पहले आम्रपाली दुबे ने जब भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा था, तब किसी ने नहीं सोचा था कि वो इतनी बड़ी स्टार बन जाएंगी।
दरअसल, आम्रपाली की पहली भोजपुरी फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ थी, जो 6 जून साल 2014 को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने न केवल आम्रपाली को नई पहचान दिलाई, बल्कि भोजपुरी सिनेमा में एक नया चेहरा भी बनाया। इस खास दिन को याद करते हुए आम्रपाली ने 6 जून 2025 को इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “6 जून 2014, निरहुआ हिंदुस्तानी रिलीज डेट। इस फिल्म ने मेरी लाइफ हमेशा के लिए बदल दी थी।” उन्होंने इस पोस्ट के साथ #11Years और #NirahuaEntertainment जैसे हैशटैग भी इस्तेमाल किया।
आम्रपाली दुबे की पहली फिल्म
फिल्म में आम्रपाली ने दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ लीड रोल निभाया था। यह उनके करियर की पहली भोजपुरी फिल्म थी, और उन्होंने पहले ही प्रोजेक्ट में बतौर लीड एक्ट्रेस धमाकेदार एंट्री की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 78 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने 14 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था, जो उस वक्त एक बड़ी उपलब्धि मानी गई थी।
ये भी पढ़ें- प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू का नया गाना बना फैंस का फेवरेट, ‘पांडे जी का बेटा हूं 2’ ने फिर से मचाया धमाल
‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ का निर्देशन सतीश जैन ने किया था, और इसके निर्माता थे प्रवेश लाल यादव, जो दिनेश लाल यादव के छोटे भाई हैं। फिल्म का संगीत निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड के तहत तैयार किया गया था। ज्यादातर गाने खुद निरहुआ ने ही गाए थे। इस फिल्म में आम्रपाली और निरहुआ के अलावा संजय पांडे, किरण यादव और गोपाल राय जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
एक्ट्रेस को मिल चुके हैं ये अवॉर्ड्स
फिल्म की सफलता के बाद इसके दो सीक्वल ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ और ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 4’ भी रिलीज हुए, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुए। बता दें, आम्रपाली दुबे को चार भोजपुरी फिल्म पुरस्कार और दो इंटरनेशनल भोजपुरी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जा चुका है।