अक्षय कुमार, रवीना टंडन, राशा थडानी, (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार इन दिनों अपनी रिलीज हुई फिल्म हाउसफुल 5 को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। इसी बीच एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान उनकी एक खास मुलाकात ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।
दरअसल, हाल ही में हुए बॉलीवुड हंगामा स्टाइल आइकॉन अवॉर्ड्स 2025 के रेड कार्पेट पर अक्षय कुमार की मुलाकात उनकी एक्स गर्लफ्रेंड रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी से हुई, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
राशा थडानी से मिलते नजर आए अक्षय कुमार
इस इवेंट में जैसे ही अक्षय कुमार पहुंचे, वहां पहले से मौजूद राशा थडानी ने उन्हें देखकर सम्मान में खड़े होकर अभिवादन किया। अक्षय भी बड़े प्यार से राशा से मिलते नजर आए। हालांकि, इस दौरान एक्टर ने उनका हालचाल पूछा और दोनों के बीच गर्मजोशी से हाथ मिलाने का दृश्य भी कैमरे में कैद हो गया। इस छोटे से पल ने दर्शकों को पुराने दौर की यादें ताजा करा दीं, जब अक्षय कुमार और रवीना टंडन का रिश्ता बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरी में शुमार था।
वायरल वीडियो पर यूजर्स ने किया रिएक्ट
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार ग्रे टोन के फॉर्मल सूट में स्मार्ट लग रहे हैं, जबकि राशा थडानी ने सिल्वर शिमरी गाउन में गॉर्जियस अपीयरेंस दी। दोनों की मुलाकात के दौरान जो सहजता और सम्मान नजर आया, उसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया। हालांकि कुछ मजाकिया कमेंट्स भी वायरल हो रहे हैं, जिनमें यूजर्स ने पुराने रिश्तों की ओर इशारा किया है। एक यूजर ने लिखा, “शायद अक्षय मन ही मन कह रहे हों, ‘बस थोड़ा सा और साथ होता तो कहानी कुछ और होती।’”
ये भी पढ़ें- नेटफ्लिक्स CEO पर भड़के अनुराग कश्यप, टेड सारंडोस को कहा मूर्ख, जानें क्या है पूरा मामला
खास बात ये है कि 90 के दशक में अक्षय कुमार और रवीना टंडन का रिश्ता इंडस्ट्री में काफी चर्चा में था। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और अफवाहें थीं कि दोनों शादी करने वाले हैं। लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला और दोनों अलग हो गए। रवीना ने जहां बाद में अनिल थडानी से शादी की, वहीं अक्षय कुमार ने ट्विंकल खन्ना संग अपना जीवन शुरू किया।