अनुराग कश्यप और सीईओ टेड सारंडोस (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर अनुराग कश्यप अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं। इसी बीच एक बार फिर नेटफ्लिक्स के सीईओ को करारा जवाब देने को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के सीईओ टेड सारंडोस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप की मशहूर वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि भारत जैसे कॉम्प्लिकेटेड मार्केट में ‘सेक्रेड गेम्स’ को नेटफ्लिक्स की पहली भारतीय ओरिजिनल सीरीज के तौर पर लॉन्च करना एक गलत फैसला था।
टेड सारंडोस ने माना कि अगर उन्हें दूसरा मौका मिले तो वो इस सीरीज को दो साल बाद रिलीज करते और पहले कोई आसान और लोकप्रिय शो लॉन्च करते।
टेड सारंडोस ने कही थी ये बात
नेटफ्लिक्स के सीईओ ने यह बात निखिल कामथ के पॉडकास्ट में कही, जहां उन्होंने बताया कि वो शुरुआत में सोच रहे थे कि ‘सेक्रेड गेम्स’ भारत में जबरदस्त हिट होगी क्योंकि इसमें फिल्मी स्टाइल और बड़े सितारे थे। लेकिन वो यह नहीं समझ पाए थे कि भारत जैसे बड़े और विविधताओं भरे देश में एक नई तरह की एंटरटेनमेंट कंटेंट पेश करना कितना चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, “हमें अब समझ आ गया है कि इसे थोड़ा इंतजार कर के लॉन्च करना चाहिए था। पहले कोई ऐसी सीरीज लेनी चाहिए थी जो ज्यादा लोकप्रिय और सरल हो।”
ये भी पढ़ें- सुशांत केस के बाद बर्बाद हो गया था रिया चक्रवर्ती और उनके भाई का करियर, नहीं मिल रहा था काम, अब शुरू किया Chapter 2
अनुराग कश्यप ने नेटफ्लिक्स CEO को बताया मूर्ख
टेड सारंडोस के इस बयान पर ‘सेक्रेड गेम्स’ के को-डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “उन्हें ‘सास-बहू’ वाली सीरीज से शुरू करना चाहिए था, तब वे बेहतर करते। मैं हमेशा जानता था कि टेक्नोलॉजी वाले लोग कहानी कहने में नाकाम रहते हैं, लेकिन टेड सारैंडोस मूर्खता की परिभाषा हैं, यह मुझे पता नहीं था। उनका यह बयान सबकुछ समझाता है।”
आपको बता दें, ‘सेक्रेड गेम्स’ एक क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसमें सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, पंकज त्रिपाठी, कल्कि कोचलिन जैसे कई दमदार कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। यह शो विक्रम चंद्रा के उपन्यास पर आधारित है और भारतीय वेब कंटेंट की दुनिया में एक नया मुकाम स्थापित किया था।