
थलपति विजय, अजित कुमार (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
Karur Stampade Incident: तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार थलपति विजय की लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। उनकी झलक पाने के लिए फैंस घंटों इंतजार करते हैं। मगर यही दीवानगी हाल ही में एक दर्दनाक हादसे में बदल गई। तमिलनाडु के करूर जिले में 27 सितंबर की रात विजय की राजनीतिक रैली के दौरान अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 41 लोगों की जान चली गई। इस घटना ने पूरे तमिलनाडु को झकझोर कर रख दिया।
घटना के बाद जहां विजय के खिलाफ कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए, वहीं अब तमिल सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अजित कुमार ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ से बातचीत में कहा कि इस हादसे के लिए सिर्फ विजय को जिम्मेदार ठहराना ठीक नहीं है।
अजित कुमार ने कहा, “मैं ये बात पूरी ईमानदारी और सम्मान के साथ कहना चाहता हूं। करूर की घटना के लिए सिर्फ विजय को दोष देना गलत है। हम सब इसमें बराबर के जिम्मेदार हैं। इसमें मीडिया की भूमिका भी कम नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि आज समाज इस बात की होड़ में लग गया है कि कौन ज्यादा भीड़ जुटा सकता है। यह प्रवृत्ति खतरनाक है और इसे खत्म करने की जरूरत है।
अजित ने आगे कहा, “आज हम ऐसे समाज में जी रहे हैं जहां सिर्फ भीड़ दिखाने के लिए लोगों को बुलाया जाता है। चाहे रैली हो या इवेंट, हर जगह यही ट्रेंड देखने को मिलता है। लेकिन ऐसा सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में क्यों हो रहा है? क्रिकेट मैच में भी भीड़ होती है, मगर वहां ऐसी घटनाएं नहीं होतीं। ऐसे हादसे पूरी इंडस्ट्री की छवि खराब करते हैं।”
उन्होंने फैंस से अपील करते हुए कहा कि अपने पसंदीदा स्टार के प्रति प्यार दिखाने का सही तरीका अपनाएं। “हम सब अपने दर्शकों के प्यार के लिए मेहनत करते हैं, परिवार से दूर रहना, चोटिल होना, नींद गंवाना ये सब फैंस के लिए ही है। लेकिन उस प्यार को सुरक्षित तरीके से जाहिर किया जाना चाहिए।”
ये भी पढ़ें- शाहरुख खान के जन्मदिन से पहले जॉन सीना का खास संदेश, बोले- आपकी दयालुता कभी नहीं भूलूंगा
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब किसी स्टार के इवेंट में ऐसी घटना हुई हो। इससे पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के प्रमोशन के दौरान भी भगदड़ मची थी, जिसमें एक महिला की जान चली गई थी।






