
शाहरुख खान के जन्मदिन से पहले जॉन सीना का खास संदेश
John Cena on Shah Rukh Khan: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के 60वें जन्मदिन से पहले हॉलीवुड और WWE सुपरस्टार जॉन सीना ने किंग खान के लिए एक दिल छू लेने वाला संदेश साझा किया है। इस खास मैसेज ने सोशल मीडिया पर फैंस को भावुक और उत्साहित दोनों कर दिया है। सीना ने न सिर्फ शाहरुख की दयालुता की तारीफ की, बल्कि यह भी कहा कि वह उनके साथ हुई बातचीत को कभी नहीं भूल पाएंगे।
जॉन सीना ने अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर शाहरुख खान को संबोधित करते हुए लिखा कि आपकी दयालुता और हमारी बातचीत को कभी नहीं भूलूंगा। मुझे और दुनिया भर के आपके प्रशंसकों को निरंतर प्रेरणा देने के लिए धन्यवाद। इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर #JohnCena और #ShahRukhKhan ट्रेंड करने लगे। दुनिया भर के फैंस ने इस अनोखी बॉन्डिंग की सराहना की और दोनों सुपरस्टार्स के बीच सम्मान की भावना की तारीफ की।
दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत एक दिन पहले हुई थी, जब शाहरुख खान ने अपने एक्स हैंडल पर #AskSRK सेशन किया था। इस दौरान एक फैन ने उनसे पूछा कि वह जॉन सीना के बारे में क्या सोचते हैं। इस पर शाहरुख खान ने लिखा कि वो रॉकस्टार हैं। बहुत विनम्र और दयालु। शाहरुख के इस जवाब के बाद ही जॉन सीना ने यह पोस्ट शेयर किया और शाहरुख की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। फैंस को यह इंटरनेशनल फ्रेंडली एक्सचेंज बेहद पसंद आया और उन्होंने कमेंट सेक्शन में दोनों स्टार्स की तारीफों की बौछार कर दी।
सोशल मीडिया पर फैंस ने इस इंटरैक्शन को ‘किंग ऑफ बॉलीवुड’ और ‘किंग ऑफ WWE’ का शानदार कनेक्शन बताया। एक यूजर ने लिखा कि दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र के बादशाह हैं। वहीं, एक अन्य फैन ने कहा कि ये साबित करता है कि सच्चे सुपरस्टार्स सिर्फ टैलेंटेड नहीं, बल्कि विनम्र भी होते हैं। इस बीच शाहरुख खान के फैंस उनकी अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ को लेकर भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि 2 नवंबर, यानी उनके जन्मदिन पर, इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही यह फिल्म एक एक्शन-थ्रिलर होगी, जिसमें शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ और रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे। फैंस का मानना है कि यह फिल्म शाहरुख के करियर की सबसे ग्रैंड और इमोशनल फिल्म साबित हो सकती है, क्योंकि इसमें पहली बार पिता और बेटी साथ स्क्रीन शेयर करेंगे।






