Ajay Devgn The 50 Reality Show Promo Lion Identity Revelation
The 50 Promo: “मैं वर्दी वाला शेर हूं”, अजय देवगन ने ‘द 50’ का शेर होने की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
Ajay Devgn The 50 Promo: अजय देवगन ने रियलिटी शो 'द 50' के नए प्रोमो में स्पष्ट किया कि वे शो के 'शेर' नहीं हैं। यह शो 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है।
Ajay Devgn On The 50 Promo (फोटो क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Follow Us
Follow Us :
The 50 Reality Show New Promo: भारतीय टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अब तक के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘द 50’ का शोर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर फैंस इस शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट को लेकर उत्साहित हैं, वहीं दूसरी ओर शो के ‘असली शेर’ (The Lion) की पहचान को लेकर सस्पेंस गहराता जा रहा है। मंगलवार को अजय देवगन के साथ रिलीज हुए एक नए प्रोमो ने इस सस्पेंस में तड़का लगा दिया है।
जियो हॉटस्टार द्वारा साझा किए गए इस प्रोमो में अजय देवगन ने अपने खास मजाकिया और ‘सिंघम’ वाले अंदाज में यह स्पष्ट कर दिया है कि वह इस शो का हिस्सा हैं या नहीं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह वायरल हो रहा है।
“वर्दी वाला शेर हूं, द 50 का नहीं”: अजय देवगन का मजेदार खुलासा
प्रोमो की शुरुआत में अजय देवगन ‘द 50’ देख रहे होते हैं, तभी उनका फोन लगातार बजने लगता है। हर कॉल करने वाला उन्हें यह यकीन दिलाने की कोशिश कर रहा है कि वही शो के रहस्यमयी किरदार ‘द लायन’ हैं। इस पर अजय देवगन झल्लाते हुए मजाकिया कमेंट्स करते हैं। वे डांस स्टेप्स, घर के अंदर होने वाले विवादित टास्क और 50 लोगों की भीड़ को संभालने के आइडिया को सिरे से खारिज कर देते हैं। अजय कहते हैं, “आखिरी बार बोल रहा हूं, मैं वर्दी वाला शेर हूं, ‘द 50’ का शेर नहीं हूं।”
‘द 50‘ भारत का पहला ऐसा रियलिटी शो होने जा रहा है जहां 50 मशहूर हस्तियां एक साथ एक शाही महल में प्रतिस्पर्धा करेंगी। यह शो पारंपरिक शोज से काफी अलग होगा क्योंकि इसमें ‘माइंड गेम्स’ और ‘पावर स्ट्रगल्स’ पर मुख्य फोकस रहेगा। बिना किसी तय नियमों के, कंटेस्टेंट्स को ‘द लायन’ की चुनौतियों का सामना करना होगा। शो का प्रीमियर 1 फरवरी 2026 को जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे होगा, साथ ही इसे कलर्स टीवी पर भी प्रसारित किए जाने की उम्मीद है।
सितारों से सजी कंटेस्टेंट्स की फौज
अजय देवगन के इस प्रोमो ने उन चर्चाओं को और बल दे दिया है कि शो में बड़े बॉलीवुड सितारों के कैमियो या गेस्ट अपीयरेंस देखने को मिल सकते हैं। फिलहाल, शो के कन्फर्म कंटेस्टेंट्स में करण पटेल, मिस्टर फैसू, दिव्या अग्रवाल, अर्चना गौतम, प्रिंस नरूला, मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत जैसे बड़े नाम शामिल हैं। 50 एपिसोड्स का यह सफर दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने का वादा करता है।
Ajay devgn the 50 reality show promo lion identity revelation