
दे दे प्यार दे 2 (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
De De Pyaar De 2 Advance Booking: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन एक बार फिर दर्शकों को रोमांटिक और कॉमेडी से भरपूर मनोरंजन देने आ रहे हैं। उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ इस हफ्ते 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
अजय देवगन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन होने की घोषणा की थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग शुरू होने के सिर्फ 24 घंटे के भीतर फिल्म ने 1.46 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। इसमें ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं। यह आंकड़ा फिल्म की मजबूत ओपनिंग की तरफ इशारा करता है।
फिल्म के 2676 शोज में अब तक करीब 7526 टिकट्स बिक चुके हैं। हालांकि यह शुरुआत है, लेकिन रिलीज में अभी दो दिन बाकी हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि ये आंकड़े तेजी से बढ़ेंगे। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि ‘दे दे प्यार दे 2’ बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत करने वाली है।
‘दे दे प्यार दे 2’ में अजय देवगन के साथ आर. माधवन, रकुल प्रीत सिंह, मीजान जाफरी, जावेद जाफरी, गौतमी कपूर और इशिता दत्ता जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अंशुल शर्मा ने किया है। जब से इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है, दर्शकों में फिल्म को लेकर और भी ज्यादा क्रेज बढ़ गया है।
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म पहले दिन 7 से 10 करोड़ रुपये की कमाई कर सकती है। अगर फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से सकारात्मक रिव्यू मिलते हैं तो ये आंकड़ा और भी ऊपर जा सकता है।
ये भी पढ़ें- 3800 बच्चों की सर्जरी करवा बनीं मसीहा, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ पलक मुच्छल का नाम
दिलचस्प बात यह है कि इस हफ्ते ‘दे दे प्यार दे 2’ के साथ कोई बड़ी बॉलीवुड फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। हालांकि अरबाज खान की ‘काल त्रिघोरी’ भी इसी दिन थिएटर में आएगी, लेकिन फिल्म को लेकर दर्शकों में कोई खास बज नहीं है। ऐसे में अजय देवगन की फिल्म को ओपनिंग वीकेंड पर ज्यादा फायदा मिलने की पूरी संभावना है। बता दें, ‘दे दे प्यार दे 2’ न केवल रोमांटिक और कॉमिक पंच से भरपूर होगी, बल्कि इसमें रिश्तों और उम्र के फासले पर एक बार फिर दिलचस्प कहानी देखने को मिलेगी।






