अहान पांडे से राशा थडानी तक, स्टार किड्स डेब्यू में कौन हुआ हिट कौन हुआ फ्लॉप
Star Kids Hit Or Flop: साल 2025 स्टार किड्स के लिए बड़ा साल साबित हुआ है। इस साल कई स्टार किड्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया, इस लिस्ट में इब्राहिम अली खान, शनाया कपूर से लेकर अहान पांडे तक का नाम शामिल है। इनमें से कुछ की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक प्रदर्शन करने में कामयाब हुई, तो एक नाम ऐसा भी है जिसकी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया। वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जिनकी फिल्में फ्लॉप हुई।
आमिर खान, सैफ अली खान, संजय कपूर और रवीना टंडन जैसे कलाकारों के बच्चों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया। इतना ही नहीं अजय देवगन और चंकी पांडे के भतीजों ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया। आईए जानते हैं इनमें से किसकी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल की और किसकी फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
ये भी पढ़ें- वॉर 2 की रिलीज से पहले आपस में भिड़े ऋतिक और जूनियर NTR, इस वजह से शुरू हुई जंग
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने फिल्म नादानियां से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इस फिल्म की खूब आलोचना हुई और इस फिल्म को फ्लॉप फिल्म बताया गया। वहीं दूसरी तरफ काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ आई फिल्म सरजमीन में इब्राहिम अली खान तारीफ भी हुई।
जुनैद खान और खुशी कपूर लवयापा नाम की फिल्म में नजर आए थे। दोनों पहले ही ओटीटी पर डेब्यू कर चुके हैं, लेकिन थिएटर में उनकी पहली फिल्म रिलीज हुई थी। जुनैद खान के एक्टिंग की तारीफ की गई लेकिन फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी।
अजय देवगन के भतीजे अमान देवगन ने आजाद नाम की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया, लेकिन फिल्म फ्लॉप फिल्म साबित हुई। इसी फिल्म में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी नजर आई थी दोनों के एक्टिंग को ठीक-ठाक बताया गया।
सैयारा फिल्म की वजह से सुर्खियों में आए अहान पांडे की जमकर तारीफ हो रही है। उनकी पहली फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कारोबार किया। चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे के बेटे अहान पांडे का बॉलीवुड में डेब्यू जबरदस्त माना जा रहा है, लोगों ने उनकी एक्टिंग की भी तारीफ की है और उन्हें लंबी रेस का घोड़ा बताया गया।