By - Sonali Jha Image Source: Instagram

Rasha Thadani के लिए गॉड पेरेंट हैं ये सेलेब्स, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

एक्ट्रेस राशा थडानी बॉलीवुड डेब्यू के बाद से ही सुर्खियों में रहती हैं।

बॉलीवुड डेब्यू 

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने अजय देवगन के भांजे अमन के साथ फिल्म आजाद से डेब्यू किया था।

आजाद से डेब्यू किया

राशा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी और करीबी लोगों पर बात की।

निजी जिंदगी

राशा ने बताया कि इंडस्ट्री से उन्हें काफी सपोर्ट और प्यार मिला है।

सपोर्ट और प्यार

खासतौर पर उन्होंने इंडस्ट्री के दो लोगों के बारे में बताया, जिनसे वो सबसे अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं।

अच्छा बॉन्ड 

राशा ने आगे कहा कि वो एक्स लवर्स तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को अपना गॉड पेरेंट मानती हैं।

गॉड पेरेंट

तमन्ना से उनकी पहली मुलाकात एक बर्थडे पार्टी में हुई थी। वहां एक लाइव परफोर्मेंस के दौरान दोनों डांस कर रही थीं।

पहली मुलाकात

राशा ने कहा कि अब वो तमन्ना और विजय को अपने सबसे करीबी लोगों में से एक मानती हैं।

तमन्ना और विजय

Jacqueline Fernandez ने मिनी ड्रेस में बिखेरा हुस्न का जलवा