इब्राहिम अली खान बनना चाहते थे क्रिकेटर, लेकिन इसलिए बदल लिया फैसला
Ibrahim Ali Khan Wanted To Be A Cricketer: इब्राहिम अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे हैं। सारा अली खान के भाई और शर्मिला टैगोर के पोते, सोहा अली खान और कुणाल खेमू के भतीजे हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि उनकी फैमिली में बॉलीवुड सितारों का पूरा जमावड़ा है। ऐसे में इब्राहिम अली खान एक्टर ही बनेंगे शुरू से ही यह कयास लगाया जा रहा था। अब उन्होंने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत भी कर दी है। उनकी पहली फिल्म नादानियां रिलीज हो चुकी है, जो लोगों को कम पसंद आई लेकिन उन्होंने अब खुद से जुड़ा बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि वह एक्टर नहीं बनना चाहते थे, बल्कि दादा मंसूर अली खान पटौदी की तरह वह क्रिकेटर बनना चाहते थे। लेकिन उन्हें अपना यह निर्णय बदलना पड़ा।
एक इंटरव्यू के दौरान इब्राहिम अली खान ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि वह अपने दादा की तरह क्रिकेटर बनना चाहते थे। उन्हें एक्टिंग की दुनिया में आने की इच्छा बिल्कुल नहीं थी। उन्होंने क्रिकेटर बनने का बीड़ा भी उठा लिया था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी स्तर तक मैच खेलने की कोशिश भी की। लेकिन वहां उन्हें वो सफलता नहीं मिल रही थी, जो वह चाहते थे। इसके बाद उन्हें एहसास होने लगा कि उनका चुना गया यह रास्ता ठीक नहीं है और फिर उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। क्रिकेटर बनने की अपनी इच्छा को उन्होंने पूरी तरह से दबा दिया।
ये भी पढ़ें- लंदन में फैंस पर चिल्लाए Jr NTR? जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच
बातचीत के दौरान इब्राहिम अली खान ने बताया कि क्रिकेट का इरादा छोड़ने के बाद वह अपने करियर को लेकर ऐसे दौर में आ गए थे, जब अपने भविष्य को लेकर उनके सामने अनिश्चितता थी, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उन्हें कौन सा करियर चुनना चाहिए। तब वक्त के साथ धीरे-धीरे उन्होंने अभिनय की दुनिया में आगे बढ़ने का फैसला लिया और अब वह एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके हैं। उनकी पहली फिल्म नादानियां रिलीज हो चुकी है। जिसे लोगों ने कम पसंद किया लेकिन उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह आने वाले वक्त में अच्छे अभिनय का प्रदर्शन करेंगे।