
फवाद खान, रिद्धि डोगरा (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान को हर कोई जानता है। लेकिन एक्टर कई सालों से बॉलीवुड इंडस्ट्री से दूर थे। लेकिन अब 9 साल बाद वह फिल्म अबीर गुलाल से हिंदी सिनेमा से वापसी कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई है। इसी बीच अबीर गुलाल में नजर आ रहीं एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा ने चल रहे विवाद और एक्टर के कमबैक पर रिएक्ट किया है।
दरअसल, कुछ समय पहले ही ऐलान हुआ था कि फवाद खान भारतीय फिल्म अबीर गुलाल के साथ बॉलीवुड में कमबैक कर रहे हैं और इस फिल्म में वाणी कपूर उनके साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। लेकिन जब 1 अप्रैल को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ तो राजनीतिक गलियारों में बवाल मच गया। इसकी वजह फिल्म में फवाद खान का होना है। फिल्म की भारत में रिलीज को बैन करने की मांग की जा रही है।
ऐसे में फिल्म का हिस्सा रही रिद्धि डोगरा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “फिल्म की टैगलाइन है कि ‘प्यार को वापस लाना।’ कोशिश प्यार और दुनिया की खूबसूरत चीजों पर ध्यान देना है, क्योंकि पहले से ही काफी नफरत है और ये सोशल मीडिया के असहमति का एक पोर्टल बन गया है। हर कोई सोचता है कि एक राय रखने का मतलब असहमत होना है। लेकिन मैं इस फिल्म में मौजूद प्यार पर ध्यान देना चाहूंगी और मुझे उम्मीद है कि फिल्म वही कर पाएगी जो इसकी टैगलाइन कहती है।”
मनोरंजन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें, 9 साल बाद किसी हिंदी फिल्म में फवाद खान काम करने जा रहे हैं। साल 2016 में उरी अटैक के बाद पाकिस्तानी सितारों को भारतीय सिनेमा में बैन कर दिया गया था। लेकिन ये बैन आधिकारिक तौर पर नहीं की गई है। बॉम्बे कोर्ट ने पाकिस्तानी सेलेब्स को बैन करने की याचिका को खारिज कर दिया है। हालांकि, इसके बावजूद 9 साल से कोई भी पाक एक्टर्स बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा नहीं बन पाया।
लेकिन अब फवाद भारतीय फिल्म में दिखाई देने वाले हैं। मगर जैसे-जैसे अबीर गुलाल की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, अभिनेता की वापसी पर बवाल मचता नजर आ है। इसी बीच अगर एक्टर के फिल्मी करियर की बात करें, तो उन्होंने बॉलीवुड में सोनम कपूर के साथ फिल्म खूबसूरत के साथ डेब्यू किया था। इसके बाद वह कपूर एंड संस और ए दिल है मुश्किल जैसी फिल्मों में भी अभिनय कर चुके हैं। उनकी इंडिया में भी काफी फैन-फॉलोइंग है।






