
रजनी का खतरनाक खेल शुरू, वरुण को कठपुतली बनाकर अनुपमा पर कसा शिकंजा
Anupama Latest Episode: सीरियल अनुपमा में इन दिनों ऐसा धमाका मचा हुआ है कि दर्शकों की नज़रें टीवी स्क्रीन से हट ही नहीं पा रही हैं। राजन शाही के शो में हर एपिसोड के साथ कहानी और ज्यादा रोमांचक व विस्फोटक होती जा रही है। अनुपमा के ऊपर लगातार मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है और अब आने वाला ट्विस्ट उसकी ज़िंदगी को पूरी तरह हिला कर रख देगा।
अब तक की कहानी में दर्शकों ने देखा कि अनुपमा को पता चल जाता है कि उसके साथ जो हादसा हुआ था, उसके पीछे कृतिका का हाथ था। अनुपमा चालाकी से ऐसा माहौल बनाती है कि कृतिका डरकर अपने गुंडों से संपर्क करती है और इसी दौरान अनुपमा उसकी वीडियो बना लेती है। सच सामने आते ही चॉल में बवाल मच जाता है। वहीं दूसरी तरफ वरुण प्रेम पर हिट एंड रन केस का झूठा आरोप लगाने की कोशिश करता है।
लेकिन अब कहानी में जो भूचाल आने वाला है, वह अनुपमा की ज़िंदगी में नया तूफान खड़ा कर देगा। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि रजनी, वरुण के साथ अनुपमा के घर पहुंचेगी। वरुण, रजनी के कहने पर अनुपमा से माफी मांगेगा। इसके बाद रजनी अनुपमा से वरुण को अपने साथ रखने के लिए कहेगी। हालांकि अकेले में वरुण इस बात का विरोध करेगा, लेकिन जैसे ही रजनी उसे बताएगी कि अनुपमा की मदद से उसे करोड़ों रुपये मिल सकते हैं, वरुण का दिमाग सुन्न पड़ जाएगा।
सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा रजनी और वरुण की ये बातचीत सुन लेगी, लेकिन सहेली होने के कारण वह रजनी पर शक नहीं करेगी। इसी बीच रजनी गिरगिट की तरह रंग बदलते हुए अनुपमा को बेवकूफ बनाकर वहां से चली जाएगी। दूसरी तरफ पराग फिर से मुंबई आने की तैयारी कर रहा है, जिससे कहानी और उलझेगी। अब रजनी की असली चाल शुरू होगी। वह चॉल के सभी लोगों को नोटिस भेज देगी, जिससे वहां दहशत फैल जाएगी। चॉल वाले तुरंत अनुपमा को पूरी बात बताएंगे।
ये भी पढ़ें- मां की एक गलती बनी सिद्धार्थ शुक्ला की सबसे बड़ी जीत, जानें कैसे बदली उनकी किस्मत
अनुपमा रजनी से जवाब मांगने का फैसला करेगी, लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं कि वरुण जासूस की तरह उसकी हर हरकत रजनी को बताता रहेगा। वरुण की यही हरकत आगे चलकर अनुपमा के लिए बड़ा खतरा साबित होगी। अनुपमा की कहानी अब दबाव, धोखे, साजिश और इमोशनल उथल-पुथल के नए मोड़ पर पहुंचने वाली है। आने वाले एपिसोड्स में खुलासा होगा कि रजनी की असली मंशा क्या है और अनुपमा कैसे इस जाल से बाहर निकलेगी।






