
वायरल वीडियो का स्क्रीनशॉट। (सोर्स - सोशल मीडिया)
Dangerous Stunt Viral Video : आज के डिजिटल दौर में सोशल मीडिया युवाओं के लिए पहचान और लोकप्रियता का सबसे बड़ा जरिया बन चुका है। लाइक्स, शेयर और व्यूज का आंकड़ा अब लोगों की छवि और प्रभाव का पैमाना बन गया है। यही कारण है कि कई युवा खतरनाक स्टंट और जोखिम भरे वीडियो बनाने में भी पीछे नहीं हटते।
ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में X (पूर्व में ट्विटर) पर वायरल हुआ, जिसने सोशल मीडिया की इस अंधी प्रतिस्पर्धा का खतरनाक रूप सामने ला दिया। इस वीडियो में एक युवक ट्रैक्टर के पिछले पहिए के बिल्कुल नीचे अपना हाथ रख देता है जबकि दूसरा युवक उसी हाथ पर ट्रैक्टर चढ़ाने जैसा दिखावा करता है। वीडियो देखने में कुछ सेकंड का रोमांच भले लगे, लेकिन यह एक बेहद खतरनाक हरकत है जो किसी भी क्षण जानलेवा साबित हो सकती थी।
Reels के चक्कर में जान से खेलने का शौक बढ़ता जा रहा है।
जरा सी गलती और जिंदगी थम सकती है।
बहादुरी दिखाने की नहीं, खुद को बचाने की जरूरत है।
एक लाइक के लिए अपनों को रोना मत सिखाओ। pic.twitter.com/LW9JhgDkdW — TANVEER (@mdtanveer87) December 11, 2025
यह वायरल वीडियो अब तक लाखों व्यूज बटोर चुका है और कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे रीपोस्ट किया है। कुछ लोगों ने इसे मजाकिया बताते हुए मजेदार कमेंट्स किए, जबकि कई लोग इसे गैरजिम्मेदाराना स्टंट बताते हुए नाराज़ दिखे। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि ट्रैक्टर जैसे भारी वाहन के पास इस तरह के स्टंट करना बेहद खतरनाक हो सकता है।
थोड़ी-सी चूक में ट्रैक्टर का भारी पहिया हाथ या शरीर को कुचल सकता है, जिससे गंभीर चोटें या जान का भी खतरा हो सकता है। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर बढ़ती लाइक्स और वायरलिटी की चाह में कई लोग ऐसे हादसों को नजरअंदाज कर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : तेज रफ्तार कार ने उड़ाया MCD कर्मचारी को सड़क पर बैठे-बैठे, वायरल वीडियो ने खड़े किए कई सवाल
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। कुछ लोगों ने इसे “पागलपन” करार दिया, तो कुछ ने इसे “दलेरी” का नाम दे दिया। कुछ यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा- “ट्रैक्टर वाला रियलिटी शो आने वाला है!” जबकि कई लोग इस ट्रेंड के खतरनाक असर को लेकर चिंता जता रहे हैं।
यह वीडियो सिर्फ मनोरंजन का हिस्सा बनकर नहीं रह गया, बल्कि यह एक बड़ी चेतावनी भी है कि मनोरंजन और सुरक्षा के बीच संतुलन बनाए रखना कितना जरूरी है। विशेषज्ञों ने साफ कहा है कि इस तरह के स्टंट न सिर्फ गलत हैं, बल्कि जानलेवा भी हैं। ऐसे वीडियो देखकर प्रेरित होकर इन्हें दोहराने की कोशिश बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।






