अभिनव कश्यप ने सलमान खान को बताया गुंडा
Salman Khan Gunda Hai: दबंग पिक्चर उन फिल्मों में से एक है जिसने सलमान खान की छवि बदल दी थी। 2012 में इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म के डायरेक्टर थे अनुराग कश्यप के भाई अभिनव कश्यप, फिल्म, कास्ट और सलमान खान को लेकर तब उन्होंने खूब तारीफ की थी, लेकिन अब वह सलमान खान को बदतमीज और गुंडा बताते हुए नजर आए। इतना ही नहीं अभिनव कश्यप में सलमान खान के परिवार के बारे में भी बात की है। आइए जानते हैं उन्होंने सलमान खान को लेकर क्या कुछ कहा है।
दबंग फिल्म के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने ‘स्क्रीन’ से की गई बातचीत में सलमान खान को बुरा इंसान बताया, उन्होंने कहा कि सलमान खान एक्टिंग में इंवॉल्वड नहीं होते हैं, उन्हें एक्टिंग में इंटरेस्ट भी नहीं है और पिछले 25 सालों से नहीं है। वह अगर काम पर आते हैं तो उन्हें लगता है कि वह ऐसा करके एहसान कर रहे हैं। उन्हें सेलिब्रिटी होने की पावर ज्यादा पसंद है, लेकिन एक्टिंग में दिलचस्पी नहीं है। वह गुंडा इंसान है। मुझे दबंग से पहले इस बारे में पता नहीं था। सलमान खान बदतमीज है, वह गंदे इंसान है।
ये भी पढ़ें- आशा भोसले की 16 साल की उम्र में हुई शादी, टूटा लता संग रिश्ता, फिर बेटे हेमंत ने…
अभिनव कश्यप यही नहीं रुके उन्होंने सलमान खान के परिवार को भी बातचीत में घसीट लिया। उन्होंने कहा सलमान खान बॉलीवुड के स्टार सिस्टम के पापा हैं। वह ऐसी फैमिली से आते हैं, जो 50 सालों से इंडस्ट्री में है, सलमान इसी को लेकर आगे जा रहे हैं, वह लोगों को सजा देने में विश्वास रखते हैं, वह पूरी प्रक्रिया को कंट्रोल करते हैं, अगर आप उनसे सहमत नहीं होते तो वह आपके पीछे पड़ जाते हैं।
सलमान खान के बारे में इस तरह की बात करने वाले डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि सलमान खान की ही फिल्म के डायरेक्टर हैं। सलमान खान ने उन्हें फिल्म दबंग डायरेक्ट करने का मौका दिया था। दबंग फिल्म में सलमान खान, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आई थी। इस फिल्म में सोनू सूद ने विलेन की भूमिका निभाई थी, तो वहीं सलमान खान और अरबाज खान के पिता के रूप में विनोद खन्ना नजर आए थे, फिल्म में डिंपल कपाड़िया, ओम पुरी, अनुपम खेर और महेश मांजरेकर ने भी हम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद में साल 2019 में इसका सीक्वल भी आया उसे भी काफी पसंद किया गया।