रियल लाइफ विक्की डोनर हैं अभिनव कश्यप और आयुष्मान खुराना
Sperm Donor Bollywood Stars: विक्की डोनर फिल्म जब रिलीज हुई थी तो इसने दर्शकों के दिमाग को झकझोर कर रख दिया था, क्योंकि स्पर्म डोनेशन का कॉन्सेप्ट उस समय दर्शकों के लिए काफी नया था, इस फिल्म से आयुष्मान खुराना ने खूब सुर्खियां बटोरी और उनके एक्टिंग की तारीफ भी की गई, लेकिन आयुष्मान खुराना ने यह बात कर सभी को चौंका दिया था कि वह असल जिंदगी में भी यह काम कर चुके हैं। फिल्म की कहानी स्पर्म डोनेशन पर आधारित थी, उस समय देश के कुछ युवा पैसा कमाने के लिए ये काम कर रहे थे, वहीं दूसरी तरफ यह जानकारी भी मिली है कि बॉलीवुड के कई सितारे हैं, जो स्पर्म डोनर के तौर पर पार्ट टाइम काम कर चुके हैं।
स्पर्म डोनर की इस कड़ी में आयुष्मान खुराना के बाद डायरेक्टर अभिनव कश्यप का नाम सामने आता है। अभिनव कश्यप बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप के भाई हैं, अभिनव कश्यप भी फिल्म डायरेक्शन ही करते हैं। सलमान खान की फिल्म दबंग उन्हीं ने डायरेक्ट की थी। अभिनव ने फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले स्पर्म डोनेट किया है, उन्होंने खुद इस बारे में जानकारी दी थी। अभिनव कश्यप ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि जब वह दिल्ली में पढ़ाई कर रहे थे, उस समय पार्ट टाइम जॉब के तौर पर उन्होंने कई बार स्पर्म डोनेट किया था। उन्होंने दिल्ली के गौरी हॉस्पिटल का नाम भी बताया जिस हॉस्पिटल में उन्होंने स्पर्म डोनेट किया था। अभिनव ने यह भी जानकारी दी थी कि उनके दोस्त भी यह काम कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें- सवा लाख रुपया खर्च करके भी ऋतिक रोशन से नहीं मिला पाया फैन, फूटा गुस्सा
आयुष्मान खुराना और अभिनव कश्यप के अलावा टीवी एक्टर मनीष नागदेव भी स्पर्म डोनेट कर चुके हैं। मनीष नागदेव ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि उन्होंने चेन्नई की रहने वाली एक फैन के कहने पर उन्होंने अपना स्पर्म डोनेट किया था। मनीष नागदेव टीवी सीरियल मधुबाला, पवित्र रिश्ता और बेगूसराय में नजर आ चुके हैं। टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े के साथ उनका अफेयर और ब्रेकअप सुर्खियों में रहा था। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि स्पर्म डोनर जैसे कॉन्सेप्ट पर फिल्म तो बनी और लोगों को उसके बारे में ढेर सारी जानकारी मिली, लेकिन असल जिंदगी में कई लोग यह काम कर चुके हैं।