आमिर खान फिल्म (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए एक खास फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम ‘सितारे जमीन पर’ है। यह फिल्म 20 जून 2025 को रिलीज होने वाली है। लेकिन अब रिलीज से ठीक पहले फिल्म एक विवाद में फंसती नजर आ रही है। दरअसल, फिल्म को अभी तक CBFC यानि सेंसर बोर्ड की ओर से हरी झंडी नहीं मिली है।
सेंसर बोर्ड और आमिर खान के बीच इस फिल्म को लेकर दो सीन पर असहमति चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड ने फिल्म के दो सीन पर कट लगाने की सिफारिश की है। लेकिन आमिर और फिल्म के निर्देशक आर.एस. प्रसन्ना इस फैसले से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि यह फिल्म बेहद सोच-समझकर बनाई गई है और फिल्म के ये सीन पूरी तरह से सही और जरूरी हैं।
‘सितारे जमीन पर’ के दो सीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची
फिल्म की कहानी और भावनात्मक गहराई को ध्यान में रखते हुए आमिर इन कट्स को मंजूर नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने सेंसर बोर्ड से आग्रह किया है कि फिल्म को बिना किसी बदलाव के पास किया जाए। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह दो सीन कौन से हैं, जिन पर आपत्ति जताई गई है।
फिल्म के सर्टिफिकेशन में हो रही देरी का असर इसके एडवांस बुकिंग पर भी पड़ रहा है। जब तक सेंसर बोर्ड फिल्म को प्रमाणपत्र नहीं देता, तब तक इसकी टिकट बुकिंग शुरू नहीं हो सकती है। आमिर अब 16 जून को CBFC की एग्जामिनिंग कमेटी से मुलाकात करेंगे और अपनी बात सामने रखेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कोई सही हल निकल सकता है।
ये भी पढ़ें- इम्तियाज अली की नई फिल्म में दिखेगा बंटवारे का दर्द और मोहब्बत की मिठास, दिलजीत दोसांझ के साथ नजर आएंगी शरवरी वाघ
ब्रिटेन में फिल्म को मिली मंजूरी
इस बीच फिल्म को ब्रिटेन में ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफिकेशन (BBFC) से मंजूरी मिल गई है। वहां इसे 12A सर्टिफिकेट दिया गया है, यानि 12 साल से कम उम्र के बच्चे फिल्म पैरेंटल गाइडेंस के साथ देख सकते हैं। फिल्म की अवधि 2 घंटे 35 मिनट बताई गई है।
अब देखना दिलचस्प होगा कि आमिर अपनी बात से सेंसर बोर्ड को मना पाते हैं या फिर फिल्म को कट के साथ ही सिनेमाघरों में आना पड़ेगा। हालांकि, ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है।