इम्तियाज अली, दिलजीत दोसांझ, शरवरी वाघ (फोटो-सोर्स,सोशल मीडिया)
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर इम्तियाज अली एक बार फिर सुर्खियों में आए गए हैं। वह हमेशा की तरह अपनी शानदार कहानी कहने की कला के साथ वापस लौटने को तैयार हैं। उनकी अगली फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगी, जो 1940 के दशक में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौर की कहानी पर आधारित होगी।
खास बात यह है कि इस फिल्म में पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर लीड रोल में होंगे। इसके अलावा फिल्म में शरवरी वाघ, वेदांग रैना और दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इमोशन से भरपूर होगी इम्तियाज अली की अपकमिंग फिल्म
इम्तियाज अली की पिछली फिल्म अमर सिंह चमकीला को दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार दिया था और अब एक बार फिर वह दिलजीत के साथ हाथ मिलाकर दर्शकों के दिलों में उतरने को तैयार हैं। यह उनकी दिलजीत के साथ दूसरी फिल्म होगी। इम्तियाज ने मीडिया से बात करते हुए इस फिल्म को लेकर कहा है कि यह एक भावनात्मक सफर होगी, जिसमें प्यार, बिछड़ने का दर्द और इंसानी रिश्तों की कहानी को गहराई से दिखाया जाएगा।
फिल्म की कहानी भारत के बंटवारे के समय की है, जिसमें अलग-अलग पीढ़ियों की प्रेम कहानियां दिखाई जाएंगी। इसके लिए दो और बड़ी अदाकाराओं को शामिल किए जाने की चर्चा है, जो विभिन्न पीरियड्स को दर्शाएंगी। नसीरुद्दीन शाह फिल्म में अपने अनुभव और गंभीर अभिनय से कहानी को और दमदार बनाएंगे।
इस फिल्म का म्यूजिक एक बार फिर खास होने वाला है क्योंकि इसका संगीत ए.आर. रहमान देंगे और उस गीत इरशाद कामिल लिखेंगे। यह जोड़ी पहले ‘रॉकस्टार’ और ‘जब वी मेट’ जैसी फिल्मों में अपने म्यूजिक से जादू चला चुकी है।
ये भी पढ़ें- सनराइजर्स हैदराबाद की ओनर काव्या मारन इस म्यूजिक डायरेक्टर संग करेंगी शादी! रजनीकांत से है खास कनेक्शन
इस दिन थिएटर में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होगी और इसे बैसाखी 2026 यानि अप्रैल के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि दिलजीत की पिछली हिट फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ भी बैसाखी के मौके पर ही रिलीज हुई थी, जो इसे और भी खास बना देती है।
इन सबके बीच अगर इम्तियाज अली के वर्कफ्रंट की बात करें, तो हिंदी सिनेमा के एक प्रसिद्ध निर्देशक, लेखक और अभिनेता हैं। उन्होंने ‘जब वी मेट’, ‘रॉकस्टार’ और ‘हाइवे’ जैसी कई सफल फिल्मों का निर्देशन किया है।