शरद पवार (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद पार्टियों ने अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर दिया है। 29 अक्टूबर को नामांकन का आखिरी दिन होगा। ऐसे में ज्यादतर सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है। कुछ सीटों को लेकर सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी में अब भी खींचतान जारी है। चुनाव में महिलाओं के वोट के लिए नई-नई योजनाओं की घोषणा करने वाली पार्टियों ने अब तक कितनी महिलाओं को टिकट दिया है? यह सबसे बड़ा सवाल है।
विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने रविवार को अपनी तीसरी सूची जारी कर दी। अपनी पहली सूची में 45 और दूसरी सूची में 22 नामों की घोषणा के बाद पवार ने अपनी तीसरी सूची में 9 और उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। इस तरह से अब पवार के उम्मीदवारों की संख्या 76 हो गई है।
यह भी पढ़ें:– महाराष्ट्र चुनाव के लिए CM शिंदे का नया दांव, वर्ली के रण में आदित्य ठाकरे को ललकारेंगे मिलिंद देवड़ा
उल्लेखनीय यह है कि एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के 76 उम्मीदवारों में 11 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस तरह से महिलाओं की भागीदारी के मामले में बड़े पवार की राकां पहले क्रमांक पर पहुंच गई है।
रविवार को एनसीपी (शरदचंद्र पवार) के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने पार्टी की तीसरी उम्मीदवार सूची की घोषणा की। लिस्ट में राजे साहब देशमुख को परली से अजित पवार की पार्टी एनसीपी के धनंजय मुंडे के खिलाफ टिकट दिया गया है। तो वहीं मुंबई के अणुशक्तिनगर से एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को टिकट दिया गया है।
इसी तरह कारंजा से ज्ञायक पाटनी, हिंगनघाट से अतुल वंडिले, हिंगणा से रमेश बंग, चिंचवड से राहुल कलाटे, भोसरी अजित गव्हाणे, माजलगांव से मोहन बाजीराव जगताप और मोहोल से सिद्धि रमेश कदम को उम्मीदवारी दी गई है।
यह भी पढ़ें:– नवाब मलिक पर सस्पेंस बरकरार, तीसरी लिस्ट में भी नहीं आया नाम, सुनील तटकरे ने किया बड़ा खुलासा