संगीता तलमले, आभा पांडे, पुरुषोत्तम हजारे, दुनेश्वर पेठे (सोर्स: सोशल मीडिया)
नागपुर: महाराष्ट्र चुनाव के लिए नामांकन का मंगलवार को आखिरी दिन था। पार्टियों के अधिकृत प्रत्याशियों के निर्दलियों और टिकट न मिलने से नाराज बागियों ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है। नागपुर पूर्व विधानसभा सीट बीते 15 वर्षों से भाजपा के कब्जे में हैं। यहां से बीजेपी विधायक कृष्णा खोपड़े चौथी बार उम्मीदवार बनाए गए हैं। वहीं महा विकास अघाड़ी में शामिल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के दुनेश्वर पेठे अधिकृत उम्मीदवार हैं। इस सीट को लेकर एमवीए में घमासान मचा हुआ है।
नागपुर पूर्व सीट पर कांग्रेस दावा कर रही थी लेकिन अचानक ही एनसीपी (एसपी) ने दुनेश्वर पेठे के नाम की घोषणा कर दी। इससे कांग्रेसी खेमे में खलबली मच गई। वर्ष 2019 में कांग्रेस के उम्मीदवार रहे पुरुषोत्तम हजारे ने इस बार भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।
यह भी पढ़ें:– नागपुर के पुलिस कमिश्नर समेत 5 अधिकारियों के फर्जी FB अकाउंट बनाकर की धोखाधड़ी, 4 आरोपी गिरफ्तार
वहीं महायुति में शामिल घटक दल एनसीपी अजित पवार गुट की आभा पांडे ने बगावत कर पहले ही पर्चा दाखिल कर रखा है। वे चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इस सीट पर इस चुनाव में सर्वाधिक बागी उम्मीदवार नजर आ रहे हैं जो परिणाम को बुरी तरह प्रभावित कर सकते हैं।
कांग्रेस से तेली समाज की संगीता तलमले को प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन सीट एनसीपी (शरदचंद्र पवार) को जाने से उनका दावा भी जाता रहा। तलमले ने मंगलवार को बगावत करते हुए अपना पर्चा दाखिल कर दिया। वे बीजेपी उम्मीदवार कृष्णा खोपड़े की समधन हैं।
यह भी पढ़ें:– चुनाव चिह्न पर फैसला करे निर्वाचन आयोग, जय विदर्भ पार्टी की याचिका पर हाई कोर्ट ने दिया आदेश
दोनों रिश्तेदारों के बीच कड़ा मुकाबला की संभावना बन रही है। कांग्रेस के तानाजी वनवे और संगीता वालदे ने भी नामांकन पत्र जमा किया है। इस सीट से वंचित आघाड़ी ने गणेश हथकंडे और बसपा ने मुकेश मेश्राम को उम्मीदवारी दी है।