मुख्तार शेख (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए आज नामांकन अर्ज वापस लेने का आखिरी दिन है। इस कारण राजनीतिक दल जल्द-से-जल्द अपने बागी नेताओं को मनाने की कवायद में लगी हुई है कि वे अपना नामांकन वापस ले। इस बीच खबर आ रही है कि मुख्तार शेख ने सोमवार को अपना नामांकन वापस ले लिया है।
मुख्तार शेख ने कांग्रेस से बगावत कर कस्बा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसे अब उन्होंने वापस ले लिया है। कह सकते है कि उन्होंने नेताओं की बात मानकर नामांकन वापस लेने का फैसला किया है।
बागी बनने के बाद मुख्तार शेख को मनाने के लिए महाविकास आघाड़ी के कई बड़े नेताओं के फोन आए और उन्हें समझाया गया। जिसके बाद मुख्तार शेख ने नामांकन वापस लिया और अब महाविकास आघाड़ी की ओर से चुनाव में खड़े आधिकारिक उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर का समर्थन करने का फैसला किया।
यह भी पढे़ें- मुंबई में महायुति में छिड़ा संग्राम, माहिम, मानखुर्द सहित इन आधा दर्जन सीटों पर विवाद से बदला राजनीति का रूख
कस्बा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के बागी नेता मुख्तार शेख, जिन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया था, ने अपना नामांकन वापस लेने और एमवीए के आधिकारिक उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर का समर्थन करने का फैसला किया है।
#MaharashtraElection2024 | Rebel Congress leader from Kasba Assembly constituency Mukhtar Shaikh who had filed nomination as Independent candidate decided to withdraw his nomination and support official MVA candidate Ravindra Dhangekar.
Mukhtar Shaikh says, "I have decided to… pic.twitter.com/PDjer6OT6d
— ANI (@ANI) November 4, 2024
मुख्तार शेख कहते हैं, “मैंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन वापस लेने का फैसला किया है। मुझे प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, प्रभारी रमेश चेन्निथला और सांसद सैयद नसीर हुसैन का फोन आया था। उनके आश्वासन के बाद मैंने फैसला लिया और अपना नामांकन वापस ले लिया। मैं कस्बा विधानसभा क्षेत्र में एमवीए उम्मीदवार रवींद्र धांगेकर का समर्थन करूंगा और उनके लिए काम करूंगा।”
जैसे-जैसे नामांकन वापस लेने की घड़ी समाप्त हो रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के दिल की धड़कने बढ़ती जा रही है। दल ज्यादा-से-ज्यादा बागी उम्मीदवारों को अपना नामांकन वापस लेने के लिए मनाने की कवायद में अपना काम कर रहे है। हालांकि कई जगहों पर बात नहीं बनती नजर आ रही है।
महायुति के देवेंद्र फडणवीस ने नामांकन वापस लेने के लिए गोपाल शेट्टी से भी बात की थी लेकिन उसका कोई असर नहीं दिख रहा है क्योंकि गोपाल शेट्टी ने अब तक अपना नामांकन वापस लेने के बारे में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है।
यह भी पढ़ें- चुनाव के बाद बदलेंगे शिंदे गुट के तेवर, नवाब मलिक का बड़ा दावा, शरद पवार के संपर्क में हैं एकनाथ शिंदे!