डॉ राजू वाघमारे (सौजन्य-एएनआई)
मुंबई: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों का सूची जारी करना शुरू कर दिया है। इस बीच शिंदे गुट की शिवसेना ने भी मंगलवार को 45 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी कर दी है।
इस सूची के अनुसार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे कोपरी पाचपाखाड़ी विधानसभा सीट से चुनाव में उतरेंगे। इस सूची के अनुसार विदर्भ से 5 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान पर शिवसेना के नेता डॉ राजू वाघमारे ने बयान दिया।
इस दौरान ऐसी खबरे आ रही थी कि महाराष्ट्र के दो बड़े गठबंधन महायुति और महाविकास आघाड़ी में अपने ही गठबंधन में मनमुटाव चल रहे है। इस पर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता डॉ राजू वाघमारे ने कहा महायुति में ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। जो खींचतान है वो महाविकास आघाड़ी में है।
#WATCH | Mumbai: On tussle over seat-sharing in Maha Vikas Aghadi, Eknath Shinde-led Shiv Sena leader Dr Raju Waghmare says, "The list of 45 candidates that we have released, most of them are those who supported Hindu Hriday Samrat Balasaheb Thackeray… 4-5 people are chosen new… pic.twitter.com/xXwW1oMePg — ANI (@ANI) October 23, 2024
यह भी पढ़ें- सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी आज कोर्ट तलब, लेकिन प्रियंका के साथ होंगे वायनाड में मौजूद
महाविकास अघाड़ी में सीट बंटवारे को लेकर खींचतान पर एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना के नेता डॉ राजू वाघमारे ने कहा, “हमने जो 45 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, उनमें से ज्यादातर वे लोग हैं जिन्होंने शिंदे साहब का साथ दिया, जिन्होंने हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे का समर्थन किया था, उन्हीं लोगों को एकनाथ शिंदे ने वापस से विश्वास दिखाकर चुना है। 4-5 नए लोगों को एक सर्वेक्षण और लोगों की इच्छा के अनुसार, जैसा उनका लोगों के प्रति स्वभाव था उसे देखकर चुना गया है। विधानसभा चुनावों में हमारा स्ट्राइक रेट लोकसभा चुनावों से दोगुना होगा।
झगड़े के बारे में उन्होंने कहा कि, महायुति में कोई विवाद नहीं है, ये सरासर अफवाह है। कुछ नामों में देरी हो रही है क्योंकि पार्टी में चर्चा चल रही है। इससे ज्यादा अगर आप महाविकास अघाड़ी को देखें, तो हमने सुना है कि अबू आज़मी (एसपी) भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकते हैं।”
उन्होंने दावा किया कि आज जो महाविकास आघाड़ी प्रेसवार्ता करने वाले है उसमें भी सभी सीटों की लिस्ट नहीं आएगी और उनका आगे भी ये झगड़ चलता रहेगा। दूसरी ओर उन्होंने महायुति में कांग्रेस को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि यहां महायुति साथ मिलकर एक होकर चुनाव लड़ने वाली है।