शिवसेना (शिंदे), साईं पार्टी तथा टीम ओमी कालानी (टीओके) के बीच हुआ चुनावी गठबंधन (सौजन्यः सोशल मीडिया)
Thane News: उल्हासनगर मनपा क्षेत्र की राजनीति में एवं मनपा के पिछले दो चुनावों और उसके बाद मनपा की सत्ता बनने – बनाने में सेक्युलर एलायन्स ऑफ इंडिया यानि ’साईं पार्टी’ ने अकेले अपने दम पर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। गुरुवार की शाम अब जीवन ईदनानी के नेतृत्व वाली साईं पार्टी अर्थात गंगाजल फ्रंट का शिवसेना (शिंदे गुट) के साथ चुनावी गंठबंधन हुआ।शिवसेना से टीम ओमी कालानी (टीओके) पहले ही दोस्ती कर चुकी है।
इस प्रकार अब गुरुवार को तीनों दल एक साथ आ गए है। गठबंधन के पैरोकार डॉ सांसद डॉ श्रीकांत शिंदे ने तीनों दलों के प्रमुखों की मौजूदगी में घोषणा की कि गठबंधन आगामी मनपा चुनाव मिलकर लड़ेंगा। इस गठबंधन की राजनीतिक ताकत का अहसास शहर वासियों को है। साईं पार्टी, टीओके तथा शिवसेना (शिंदे) के एक साथ आ जाने से शिवसेना के पुराने सहयोगी दल भाजपा की टेंशन बढ़ गई है। इसी के साथ मनपा में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही राष्ट्रवादी कांग्रेस, यूबीटी तथा कांग्रेस खेमे में भी हलचल मचना स्वाभाविक है।
गुरुवार की शाम को स्थानीय कैंप दो स्थित रिजेंसी होटल में साईं पार्टी ने अपनी नेता आशा ईदनानी, पार्टी के संस्थापक जीवन ईदनानी की उपस्थिति में अपने पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओ की विशेष बैठक बुलाई थी।
कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद इसी हॉल में सांसद श्रीकांत शिंदे, साई पक्ष प्रमुख जीवन ईदनानी व टीओके प्रमुख ओमी कालानी की उपस्थिति में उक्त तीन दलों ने एक साझा पत्रकार परिषद का आयोजन कर गठबंधन की अधिकृत रूप से घोषणा की तथा आगामी मनपा चुनाव मिलकर लड़ने का भी निर्णय लेने की जानकारी दी। पत्रकार परिषद में शिवसेना के जिला प्रमुख गोपाल लांडगे, राजेंद्र चौधरी, राजेंद्र सिंह भुल्लर उर्फ महाराज, अरुण आशान आदि उपस्थित थे।
ये भी पढ़े: एक्सीडेंट पीड़ित का फायदा उठा रही सब-इंस्पेक्टर-महिला कांस्टेबल गिरफ्तार, ACB ने ऐसे पकड़ा रंगेहाथ
पूर्व उपमहापौर व संस्थापक सदस्य साईं पार्टी जीवन ईदनानी ने कहा कि उल्हासनगर मनपा क्षेत्र का चहूंमुखी विकास हो, इस लक्ष्य को लेकर साईं पार्टी ने शिवसेना (शिंदे) से साईं – सेना गठबंधन किया है। लोकसभा के आमचुनाव में साईं पार्टी ने शिवसेना के खुलकर काम किया वो समर्थन में जोरदार प्रचार कार्य किया।
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे की विकास कार्य से हमारी पार्टी प्रभावित है। इसलिए आगामी मनपा चुनाव में साईं सेना गठबंधन किया है। गठबंधन में टीओके भी है। इसलिए मुझे उम्मीद ही शहर के हमारे सभी जाती धर्मो, मजहबों के लोगों का हमें समर्थन मिलेगा।