मंत्री आशीष जायसवाल को ज्ञापन सौंपते शिवसैनिक (फोटो नवभारत)
Demand To Make Ashti A Tehsil: गड़चिरोली जिले के मध्यवर्ती क्षेत्र आष्टी को तहसील का दर्जा देने की मांग ने फिर राजनीतिक गरमाहट पैदा कर दी है। शिवसेना जिला प्रमुख राकेश बेलसरे के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने राज्यमंत्री और सहपालकमंत्री आशीष जायसवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, जिसमें पिछले 25 वर्षों से लंबित इस मांग को पूरा करने की जोरदार अपील की गई।
10 हजार से अधिक आबादी वाले इस महत्वपूर्ण क्षेत्र में कार्यालयीन असुविधाओं और प्रशासनिक दूरी को देखते हुए नागरिकों का कहना है कि आष्टी तहसील का निर्माण क्षेत्रीय विकास और सुविधाओं की दृष्टि से बेहद आवश्यक है।
पिछले 25 वर्षों से आष्टी तहसील का निर्माण हो इसके लिए परिसर के नागरिक संघर्ष कर रहे हैं। आष्टी गांव गड़चिरोली जिले का महत्वपूर्ण गांव है। 10 हजार से अधिक जनसंख्या का गांव है। इस तहसील की निर्मिति के लिए आष्टी पुलिस थाना के अंतर्गत 50 से 60 गांवों का समावेश है।
यह भी पढ़ें:- OBC की लड़ाई से दूरी महंगी पड़ेगी…विजय वडेट्टीवार ने दी चेतावनी, महाराष्ट्र में आएगा सियासी तूफान
यहां से तहसील मुख्यालय चामोर्शी की दूरी 35 किमी है। जिससे नागरिकों को कार्यालयीन कार्य के लिए असुविधा हो रही है। जिससे नागरिकों को शारीरिक मानसिक व वित्तीय परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
आष्टी में उच्च शिक्षा की सुविधा के लिए स्कूल, महविद्यालय, बैंक, साप्ताहिक बाजार, ग्रामीण अस्पताल आदि सुविधा है। इन सभी बातों का विचार कर चामोर्शी तहसील का विभाजन कर आष्टी तहसील का निर्माण करने पर इस परिसर का विकास होगा। आष्टी परिसर के नागरिकों की भावना ध्यान में लेते हुए चामोर्शी तहसील का विभाजन कर आष्टी तहसील का निर्माण करे, ऐसी मांग शिवसेना ने की।
इस समय सहपालकमंत्री आशीष जायसवाल ने सकारात्मक प्रतिसाद दिया। ज्ञापन सौंपते समय शिवसेना जिलाप्रमुख राकेश बेलसरे, ग्राम पंचायत सदस्य कपिल पाल, संतोष बारापात्रे, अमोल पंदिलवार, मोहन आचेवार, रोहन रायपुरे, राजू येडलावार, अंतू तांगडे, शुभम औतकार, अजय कारेवार, स्वप्नील फरकडे, सागर निखाडे, आतिश कोसरे आदि उपस्थित थे।