अरविंद साचंत (सोर्स: सोशल मीडिया)
मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत द्वारा की गई टिप्पणी के बाद मुंबा देवी विधानसभा सीट से शिवसेना प्रत्याशी शाइना ने नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अरविंद सावंत की इंपोर्टेड माल वाली टिप्पणी पर विवाद बढ़ता जा रहा है। एक तरफ शिवसेना व महायुति विपक्षी गठबंधन महा विकास अघाड़ी और शिवसेना नेता पर लगातार हमलावर है, वहीं दूसरी और शिवसेना की महिला कार्यकर्ताओं ने पुलिस स्टेशन के बाहर जमकर हंगामा किया।
विवादित टिप्पणी पर बढ़ते विवाद के बीच उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने इस मामले में अपनी सफाई दी है। शिवसेना नेता शाइना एनसी पर दिए गए अपने बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत ने कहा कि “मैंने उनका नाम नहीं लिया है। मैंने सिर्फ इतना कहा कि जो बाहरी है, वह यहां काम नहीं करेगा।”
अरविंद सावंत ने शाइना एनसी के बहाने प्रधन मोदी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम झूठ बोलने में माहिर हैं। उन्होंने 75,000 करोड़ रुपए के सिंचाई घोटाले का आरोप लगाया और बाद में उसी व्यक्ति को मंत्री बना दिया। जिस पार्टी का चरित्र ऐसा है- क्या वह सच बोलेगी? पीएम मोदी ने मणिपुर की घटना के बारे में कुछ नहीं कहा।
#WATCH | On his remarks over Shiv Sena leader Shaina NC, Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant says, “… I haven’t taken her name. I just said that someone who is an outsider won’t work here… PM is an expert in lying. He alleged an irrigation scam of Rs 75,000 crore and later… pic.twitter.com/vFEmwfKReI — ANI (@ANI) November 1, 2024
यह भी पढ़ें:– ‘इंपोर्टेड माल’ पर मचा बवाल, शिवसेना प्रत्याशी शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के खिलाफ दर्ज कराई FIR
उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत ने कहा कि “पीएम नरेन्द्र मोदी कर्नाटक में चुनाव प्रचार के लिए गए थे तब प्रज्वल रेवन्ना का मामला सबके सामने था, तो उनके पिता के लिए प्रचार करने कौन गया था? जिस पार्टी का आधार इतना कमजोर है, वह दूसरों को दोष देगी। वे एक नैरेटिव सेट करना चाहते हैं। वे मानहानि का मुकदमा कर रहे हैं लेकिन मैं कहूंगा कि वे मुझे बदनाम कर रहे हैं।”
सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि “मैं उनकी मुझे बदनाम करने की मंशा की निंदा करता हूं। मैं 55 साल से राजनीति में हूं। मैंने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है। जो लोग उनका समर्थन कर रहे हैं उनसे पूछिए कि मैंने जो भी सवाल पूछे हैं, उनका जवाब दें। शाइना एनसी मेरी दोस्त हैं, उन्होंने मेरे लिए काम किया है। मैं उनका सम्मान करता हूं। वे “सत्ता जिहादी” लोग हैं, जो हमारे नेता उद्धव ने कहा ठाकरे उनके बारे में कहते हैं।”
यह भी पढ़ें:– नवाब मलिक को मैदान से बाहर कर सकते हैं अजित पवार, भाजपा का गुस्सा देख बदल रहा है मूड..!