दिल्ली में एनकाउंटर
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नंदू गैंग के 2 बदमाश को एनकाउंटर के बाद पकड़ लिया। ये मुठभेड़ दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुई। इस मुठभेड़ में घायल बदमाश कुछ दिनों पहले बवाना में हुई गैंगस्टर मंजीत महाल के भांजे की हत्या में शामिल था। दोनों बदमाश अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों के पैर में गोली लगी है।
Delhi | Two criminals, involved in the murder of gangster Manjeet Mahal’s nephew Deepak, nabbed by Delhi Police Crime Branch following an encounter in Shahbad Dairy late last night. The criminals have been identified as Vijay and Somveer and both have sustained bullet injuries in…
— ANI (@ANI) July 4, 2025
यह मुठभेड़ दिल्ली के शाहबाद डेयरी क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार, यह गैंग सोशल मीडिया के जरिए कई प्रभावशाली चेहरों से जुड़ा हुआ था। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बता दें कि इससे पहले बवाना इलाके में कुख्यात गैंगस्टर मंजीत महाल के भांजे दीपक की बेरहमी से हत्या की गई थी।
VIDEO | Delhi: Two members of the notorious Nandu gang injured in encounter with police in Shahbad Dairy area. Visuals from the encounter site.#DelhiNews
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/qDTpeA4a5e
— Press Trust of India (@PTI_News) July 4, 2025
दोनों अपराधी अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। उनके पैरों में गोली लगी है। दिल्ली पुलिस को जब इनके नेटवर्क की जानकारी मिली, तो टीम इन्हें पकड़ने पहुंची। जैसे ही नंदू गैंग को इसकी भनक लगी, वे फरार होने की कोशिश करने लगे। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की। बदमाशों ने भी पुलिस पर गोलियां चलाईं, लेकिन पैरों में गोली लगने के कारण वे धर दबोचे गए।
बदलापुर में भाजपा विधायक के घर फायरिंग, 1 व्यक्ति घायल, इलाके में मचा हड़कंप
दिल्ली में नंदू गैंग लगातार सुर्खियों में रहा है। यह गिरोह कई हत्याओं, फिरौती और आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहा है। दिल्ली पुलिस लंबे समय से इस गैंग के पीछे लगी हुई थी। आज क्राइम ब्रांच ने दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। फिलहाल, पुलिस बाकी सदस्यों की भी तलाश कर रही है। नंदू गैंग का नेटवर्क विदेशों में भी सक्रिय माना जाता है।