
दिल्ली पुलिस
नई दिल्ली: दिल्ली में गुरुवार सुबह चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां दक्षिणी दिल्ली के लाजपत नगर में एक घर में मां और बेटे की लाश मिली है। दोनों की चाकू से मारकर हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने घर के नौकर को पकड़ लिया है। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से पूछताछ में नौकर ने बताया कि मालकिन ने उसे किसी काम के लिए डांट दिया था। इसके बाद उसने गुस्से में आकर मां और बेटे की जान ले ली। फिलहाल पुलिस उससे पूरी पूछताछ कर रही है।
Delhi | A PCR call was received yesterday at 9:43 pm from Kuldeep (44) from Lajpat Nagar-I. He informed that his wife and son are not responding to his calls, the door is closed, and there are blood stains at the gate and on the stairs. Police reached the spot, and the gate was… https://t.co/SaWxTLQswX — ANI (@ANI) July 3, 2025
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने कहा कि हत्याकांड को देर रात अंजाम दिया गया है। दरवाजा बंद होने के कारण परिवार के लोगों ने पुलिस को फोन किया। इसके बाद पुलिस वहां मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी। महिला का शव बेडरूम में मिला है, वहीं उसके बेटे का शव बाथरूम में मिला।
मृतक महिला का नाम रुचिका (42) है और बेटे का नाम कृष (14) है। पुलिस ने बताया कि हत्या की जानकारी पति ने फोन कर के दी। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची।
सुसाइड से किया इनकार तो कर दी हत्या, पत्नी को मारकर पति ने पिया सिंदूर






