
शौचालय पर पाकिस्तान का झंडा चिपकाकर सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश, आरोपी गिरफ्तार
तिरुवनंतपुरम: आरएसस नेता श्रीनिवास हत्या मामले में एनआईए को बड़ी सफलता हाथ लगी है। टीम ने हत्या के मुख्य आरोपी शमनाद को केरल में गिरफ्तार कर लिया है। छानबीन में पता चला है कि आरोपी नाम बदलकर पीएफआई नेताओं की देखरेख में रह रहा था। एनआईए की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है। वर्ष 2022 में केरल के पलक्कड़ में आरएसएस नेता श्रीनिवासन की हत्या कर दी गई थी। इलाके में गुंडों की गैंग दिनदहाड़े श्रीनिवासन की दुकान में घुस आए थे और जमकर तोड़फोड़ करने के बाद उनपर तलवारों और चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद से आरोपी फरार चल रहा था।
एनआईए की टीम को 3 साल से हत्यारे की तलाश थी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एनआईए की टीमें अलग-अलग इलाकों में उसे तलाश भी कर रही थीं। अंत में टीम ने उसे केरल से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ की गई है जिसमें उसने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
एनआईए की टीम ने आरोपी के केरल में छिपे होने की जानकारी पर सर्च ऑपरेशन चलाया और मलाप्पुरम के मंजरी निवासी हत्यारोपी शमनाद इल्लीकल को दबोच लिया। आरोपी इल्लीकल पर 7 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। तीन साल से वह हाथ नहीं आ रहा था। आरोपी ने बताया कि पीएफआई समूह के नेताओं की मदद से वह पहचान छिपाकर रह रहा था।
क्राइम की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी शमनाद ने अपने बयान में साफ तौर पर स्पष्ट किया है कि उसे पीएफआई के कुछ नेताओं ने शरण दे रखी थी। वह पहचान बदलकर उनके ही संरक्षण में रह रहा था। शमनाद पर कई अन्य मामले भी दर्ज हैं। बयान में दावा किया गया है कि सितंबर 2022 में दर्ज मामले की जांच में यह सामने आई है कि हत्या की साजिश पीएफआई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने साम्प्रदायिक विवाद उत्पन्न करने के उद्देश्य से रची गई थी।






