
तुलसी का फूटा गुस्सा, नॉयना और मंदिरा का नाम लेकर मिहिर की खोली पोल
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Latest Episode: टीवी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 ’ एक बार फिर जबरदस्त ड्रामे के दौर में पहुंच चुका है। तुलसी और मिहिर की जोड़ी, जिसे दर्शक सालों से आदर्श मानते आए हैं, अब टूटने की कगार पर खड़ी है। जैसे ही तुलसी को यह सच्चाई पता चलती है कि मिहिर नॉयना पर डोरे डाल चुका है, उसका दिल पूरी तरह टूट जाता है। आने वाले एपिसोड्स में तुलसी का गुस्सा ज्वालामुखी की तरह फूटने वाला है।
अब तक आपने देखा कि परी और रणविजय की शादी हो जाती है और उसी दौरान तुलसी घर लौट आती है। विदाई के बाद तुलसी मिहिर से अकेले में बात करने का फैसला करती है, लेकिन यह बातचीत जल्द ही एक बड़े टकराव में बदलने वाली है। तुलसी को मिहिर की सच्चाई पता चल चुकी है और अब वह चुप बैठने वाली नहीं है।
आने वाले एपिसोड में तुलसी मिहिर से सीधा सवाल करेगी कि वह नॉयना के साथ क्या कर रहा था। मिहिर बात संभालने की कोशिश करेगा, लेकिन तुलसी उसका कोई बहाना सुनने को तैयार नहीं होगी। गुस्से में तुलसी मिहिर से कहेगी कि वह उसका नाम अपनी जुबान से न ले। तुलसी के मुताबिक, मिहिर के मुंह से अपना नाम सुनना ऐसा है जैसे किसी ने हरे पत्ते पर तेजाब छिड़क दिया हो।
तुलसी मिहिर को उसके अतीत की याद दिलाएगी और मंदिरा का नाम लेकर उससे सवाल करेगी। वह पूछेगी कि मंदिरा के बाद भी मिहिर ने उसे दोबारा धोखा क्यों दिया। अगर प्यार नहीं था, तो पहले ही क्यों नहीं बताया? तुलसी के ये सवाल मिहिर को अंदर तक झकझोर देंगे। गायत्री की मदद से नॉयना तुलसी के बेडरूम तक पहुंच जाएगी, जिससे हालात और बिगड़ जाएंगे।
हालांकि, इस बार मिहिर खुद नॉयना को उसकी औकात दिखाने वाला है और साफ कर देगा कि तुलसी के जाने के बाद भी वह किसी और को अपनी जिंदगी में जगह नहीं देगा। जल्द ही ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में 6 साल का बड़ा लीप आने वाला है। लीप के बाद दिखाया जाएगा कि तुलसी अंगद के साथ उसी चॉल में रहने लगती है। इसी बीच एक पॉजिटिव मोड़ भी आएगा, जब पता चलेगा कि वृंदा मां बनने वाली है, जिससे परिवार में खुशी का माहौल बनेगा।






