कासगंज में पति ने की महिला की हत्या
वाराणसी: उत्तर प्रदेश में अपराध की सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां कासगंज में पति ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। आरोपी ने यह घटना तब अंजाम दी जब उसकी पत्नी कमरे में सोई हुई थी। हैरान करने वाली बात ये है कि अभी दोनों की शादी को महज 6 दिन ही हुए थे।
वाराणसी के चाैबेपुर थाना क्षेत्र के अमौली गांव में आरती पाल (26) नाम की महिला की हत्या कर दी गई। हत्या करने वाला और कोई नहीं उसका पति राजू पाल ही है। सूचना पर । घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडिशनल एसपी नीतू, एसीपी सारनाथ भी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की।
हैरान करने वाली बात ये है कि अभी दोनों की शादी को महज 6 दिन ही बीते थे। बताया जा रहा हैै कि दोनों ने मंदिर में 9 मई को शादी की थी। महिला जौनपुर की रहने वाली है। वह कमरे में सोई हुई थी तभी आरोपी ने लाठी-डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी।
आरोपी राजू पाल की यह तीसरी शादी थी। शादी के बाद पत्नी से आए दिन दोनों के बीच मारपीट होती रहती थी। राजू की पहली शादी अदलहाट निवासी पूजा पाल के साथ हुई थी। एक वर्ष बाद पहली पत्नी को छोड़ दिया। फिर दूसरी शादी गाजीपुर के लंका निवासी संध्या से की थी। 15 दिन बाद उसे भी छोड़ दिया।
प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि हत्या उसी के पति ने ही की है। लाठी-डंडे से मारपीट कर मार डाला है। मृतका का पति गिरफ्तार कर लिया गया है। हत्यारोपी राजू पाल के पिता दिवंगत कतवारू पाल ने अमौली गांव में 11 वर्ष पूर्व दो बीघे जमीन खरीदी थी। तभी से ये लोग खेत में टीन सेड डालकर यहां खेती बाड़ी के लिए रह रहे थे।
पुलिस जांच में पता चला कि मृतका का पति पतेरवां सारनाथ निवासी गोलू पटेल (15) जो इसकी बहन का प्रेमी था। उसे राजू पाल उसका भाई संतोष पाल, राहुल पाल के खिलाफ गोलू पटेल के पिता ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था।