कलयुगी बेटे को मां ने दी ऐसी सजा। (सौजन्यः सोशल मीडिया)
कम्बुम: आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले से कलयुग की एक ऐसी भयानक घटना सामने आ रही है जो आपको विचलित कर सकती है। यहां एक 57 वर्षीय महिला ने अपने बेटे के गलत व्यवहार से तंग आकर कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी और शव को पांच टुकड़ों में काट दिया। प्रकाशम के पुलिस अधीक्षक ए. आर. दामोदर ने बताया कि लक्ष्मी देवी ने पेशे से सफाईकर्मी बेटे के श्याम प्रसाद की कथित तौर पर हत्या कर दी।
बता दें कि देवी के रिश्तेदारों ने प्रसाद की हत्या करने में उसकी मदद की। अपने बेटे के गलत और अभद्र व्यवहार को बर्दाश्त न कर पाने के कारण उसने बेटे की हत्या कर दी। प्रसाद ने अपनी मौसी और अन्य रिश्तेदारों के साथ भी गलत व्यवहार किया था। अविवाहित प्रसाद ने हैदराबाद और नरसारावपेटा में कथित तौर पर अपनी मौसी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया था, जिससे आक्रोशित मां ने इस घटना को अंजाम दिया।
अपराध जगत की खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…
दरअसल, मृतक लड़के पर आरोप है कि उसने अपनी मौसी के साथ रेप करने की नापाक कोशिश की थी। इस बात को सुनते ही मां ने अपना आपा खो दिया और रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेटे को किसी धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस ने बताया कि अविवाहित प्रसाद ने हैदराबाद और नरसारावपेटा में अपनी मौसी के साथ बलात्कार का भी कथित तौर पर प्रयास किया था। पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या कुल्हाड़ी या किसी धारदार हथियार से की गई।
हत्या के बाद उसके शव को पांच टुकड़ों में काटकर तीन बोरियों में भर दिया गया और कुंबुम गांव में नकलागंडी नहर में फेंक दिया गया। फरार आरोपियों पर बीएनएस धारा 103(1) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस उनकी तलाश कर रही है।