
दोस्त का सिर कुचलकर पेट्रोल से जलाया (कॉन्सेप्ट फोटो- एआई)
MP crime news: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। यहां अंधविश्वास के शक में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त की बेरहमी से जान ले ली। आरोपी को शक था कि उसके दोस्त की मां ने जादू-टोना करके उसकी मां की जान ली है। इसी बदले की आग में उसने शराब पार्टी के बहाने दोस्त को बुलाया, सिर कुचलकर हत्या की और फिर पेट्रोल डालकर लाश जला दी। वजह जानकर हर कोई सन्न रह गया है।
इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को दबोच लिया है, जिनमें दो नाबालिग हैं। मामला जावली गांव का है। मुख्य आरोपी सुशील नागवंशी ने यह पूरी साजिश रची थी। उसे यकीन था कि मृतक चंदन नागवंशी के परिवार की वजह से उसकी मां की मौत हुई है। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मोबाइल लोकेशन और तकनीकी सबूतों ने सारे राज खोल दिए। पुलिस ने जंगल से अधजली लाश और जली हुई बाइक भी बरामद कर ली है।
यह रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना 23 दिसंबर की है। सुशील ने पूरी प्लानिंग के साथ चंदन नागवंशी को पार्टी का लालच देकर बुलाया। वे सभी बाइक से जावली से दूर मिडघाट के घने जंगलों में पहुंचे। वहां जमकर शराब पी गई। जब चंदन नशे में पूरी तरह धुत हो गया, तो सुशील और उसके साथियों ने भारी पत्थर से उसका सिर कुचल दिया। वह वहीं ढेर हो गया। इसके बाद दरिंदगी यहीं नहीं रुकी, उन्होंने शव और बाइक पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी ताकि कोई सबूत न बचे।
यह भी पढ़ें: ‘भारत विरोधी लॉबी और राहुल गांधी’, उमर खालिद पर अमेरिकी चिट्ठी से भड़की भाजपा, खोले पुराने राज
चंदन के घर न लौटने पर परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई थी। एसपी सांई कृष्णा थोटा के मुताबिक, गांव वालों ने चंदन को इन दोस्तों के साथ जाते देखा था। पुलिस ने जब मोबाइल लोकेशन खंगाली तो सभी की लोकेशन जंगल में एक साथ मिली। सख्ती से पूछताछ करने पर सुशील टूट गया और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। एएसपी अभिषेक राजन ने बताया कि मां की मौत को जादू-टोने से जोड़ने के कारण ही उसने यह कसम खाई थी, जिसने एक हंसते-खेलते परिवार को उजाड़ दिया।






